ETV Bharat / bharat

बायोपिक पर बोलीं ममता, इससे मेरा कोई संबंध नहीं - जीवन पर बनी फिल्म

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जीवन पर बनी फिल्म पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना-देना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसा झूठ फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की चेतावनी भी दी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 10:05 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कथित तौर पर अपने जीवन पर बनी फिल्म से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया. इसके लिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह का झूठ फैला रहे लोग उन्हें मानहानि का मामला दायर करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

दरअसल भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने कथित बायोपिक की ट्रेलर कम से कम तीन वेबसाइटों से हटाने के लिए कदम उठाया था.

पढ़ें: ममता की शिकायत के साथ चुनाव आयोग पहुंची BJP, पश्चिम बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्स की मांग

इस संबंध में बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या बकवास चीजें फैलाई जा रही हैं. मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना-देना नहीं है.' अगर कुछ युवा लोगों ने कहानी जमा की और कुछ कहा तो यह उन पर है. यह मुझसे जुड़ा नहीं है.'

etvbharat
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया ट्विट.

उन्होंने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, कृपया मुझे झूठे प्रचार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए मजबूर न करें.'

वहीं, चुनाव आयोग ने कहा है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि यह फिल्म तीन मई को रिलीज होगी और अब तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसे मंजूरी नहीं दी है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कथित तौर पर अपने जीवन पर बनी फिल्म से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया. इसके लिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह का झूठ फैला रहे लोग उन्हें मानहानि का मामला दायर करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

दरअसल भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने कथित बायोपिक की ट्रेलर कम से कम तीन वेबसाइटों से हटाने के लिए कदम उठाया था.

पढ़ें: ममता की शिकायत के साथ चुनाव आयोग पहुंची BJP, पश्चिम बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्स की मांग

इस संबंध में बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या बकवास चीजें फैलाई जा रही हैं. मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना-देना नहीं है.' अगर कुछ युवा लोगों ने कहानी जमा की और कुछ कहा तो यह उन पर है. यह मुझसे जुड़ा नहीं है.'

etvbharat
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया ट्विट.

उन्होंने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, कृपया मुझे झूठे प्रचार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए मजबूर न करें.'

वहीं, चुनाव आयोग ने कहा है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि यह फिल्म तीन मई को रिलीज होगी और अब तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसे मंजूरी नहीं दी है.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.KOLKATA ELN77
WB-BIOPIC-MAMATA
No links with biopic, Mamata threatens defamation suit on
rumour mongers
         Kolkata, Apr 24 (PTI) Denying that she had any
connection with a feature film reportedly made on her life,
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Wednesday warned
that she may be forced to file defamation suit against those
spreading such rumours.
         Following a complaint lodged by the BJP, the Election
Commission has initiated steps so that the trailers of the
alleged biopic is taken down from at least three websites.
         "What is all this nonsense being spread! I have
nothing at all to do with any biopic. If some young people
have collected stories & expressed themselves, thats up to
them.Not related to us," she wrote on her Twitter wall.
         "I am not Narendra Modi. Please do not compel me to
file for defamation by spreading lies," she added.
         The producer of the film has claimed that it is slated
for release on May 3, the EC said so far the Central Board for
Film Certification (CBFC) has not issued it a certification.
          The BJP had approached the poll panel seeking a ban
on the release of the movie till the election process is over.
          The last of the seven phases of the Lok Sabha
election will be held on May 19 and counting will be done on
May 23.
         The EC had on April 10 stalled the release of a biopic
on Prime Minister Narendra Modi until the polls end, asserting
that any biopic material with the potential to disturb the
level-playing field during elections should not be displayed.
The matter is now pending in the Supreme Court. PTI SCH
NN
NN
04242249
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.