मुजफ्फरपुर: बिहार मुजफ्फरपुर के सबसे बड़े अस्पताल श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीछे कई मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं. एक साथ मिले इतने नरकंकाल के बाद अस्पताल प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
मीडिया में खबर आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांचे के आदेश दिए हैं. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ एसके शाही ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है. प्राचार्य और अधीक्षक की टीम संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करेगी.
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ एसके शाही ने कहा कि, यह बिल्कुल अमानवीय है. सरकार शव की अंत्येष्टि के लिए 2000 रुपये देती है. उसके बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. इसकी जांच की जाएगी.
वहीं इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में इस अस्पताल का दौरा कर चुके हैं. बावजूद इसके नरकंकाल के टुकड़े मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं.
मामले के उजागर होते ही गठित की गई टीम मौके पर पहुंची. वहां पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. एसकेएमसीएच के डॉ विपिन कुमार का कहना है कि अस्पताल के पीछे नरकंकाल बरामद किए गए हैं. जल्द ही इस पर और अधिक जानकारी दी जाएगी.
बता दें, चमकी बुखार से पीड़ित 200 से अधिक बच्चों का इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में अब तक 173 बच्चों की मौत.