ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - explosives

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात जिले के मेजिया इलाके में एक वाहन को रोका. वाहन में विस्फोटक लदे थे. पढ़ें पूरा विवरण....

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:53 PM IST

बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव नालाभाट ने कहा कि पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात जिले के मेजिया इलाके में एक वाहन को रोका.

एसपी ने कहा कि वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को 50 पैकेट डेटोनेटर, 250 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 400 पावरजेल मिले.

पढे़ं : वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में नहीं रहना चाहते 40 फीसदी दिल्लीवासी : सर्वेक्षण

उन्होंने कहा कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर रविवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव नालाभाट ने कहा कि पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात जिले के मेजिया इलाके में एक वाहन को रोका.

एसपी ने कहा कि वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को 50 पैकेट डेटोनेटर, 250 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 400 पावरजेल मिले.

पढे़ं : वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में नहीं रहना चाहते 40 फीसदी दिल्लीवासी : सर्वेक्षण

उन्होंने कहा कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर रविवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.BANKURA CES17
WB-EXPLOSIVES
Huge amount of explosives seized in Bankura district
         Bankura(WB), Nov 3 (PTI) A huge amount of explosives
was seized by police from a vehicle in West Bengal's Bankura
district, a senior police officer said on Sunday.
         Superintendent of Police, Koteswara Rao Nalabhat said
acting on a tip-off a police team intercepted a vehicle at
Mejia in the district on Saturday night.
         During the search of the vehicle, the police team
found 50 packets of detonators, 250 kg of ammonium nitrate and
400 powergel, the SP said.
         The driver of the vehicle was arrested. He was
produced before a local court on Sunday which sent him to
six-days police custody. PTI COR
RG
RG
11032134
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.