नई दिल्ली : भाजपा के सभी शीर्ष नेता पूरी दिल्ली में छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश में हैं, लेकिन इनमें कुछ ऐसी भी नुक्कड़ सभाएं हैं, जिनमें संख्या बल के मद्देनजर एक मीटिंग जितने लोग भी नहीं पहुंचे.
कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा, गांधीनगर विधानसभा में आयोजित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नुक्कड़ सभा में. जहां संख्या में 100 लोग भी नहीं पहुंचे.
100 लोग भी नहीं पहुंचे
जयराम ठाकुर की नुक्कड़ सभा में कुर्सियां तो कम ही लगी थीं, लेकिन वो भी पूरी तरह से भरी हुई नहीं दिखीं और संख्या की बात करें तो इसमें बमुश्किल 100 लोग ही थे. हालांकि इसके बावजूद जयराम ठाकुर ने भाजपा के पक्ष में वोट डालने की पुरजोर वकालत की. उन्होंने तथ्यों के साथ अपनी बात रखी और अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया.
केजरीवाल पर हमला
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरी दिल्ली में प्रचार के क्रम में वह कई जगह घूम चुके हैं, लेकिन कहीं भी वैसी दिल्ली नहीं दिखी, जिसके दावे अरविंद केजरीवाल अपने चुनावी भाषणों और अपने होर्डिंग और पोस्टर्स में करते हैं. उन्होंने कहा कि सड़कें टूटी पड़ी हैं, गंदगी का अंबार है, लोग खाने से नहीं, पानी पीने से बीमार पड़ रहे हैं और यह सब देश की राजधानी के लिए दुर्भाग्य की बात है.
पढ़ें- दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर बढ़ी EC की सक्रियता
केंद्र के फैसलों का जिक्र
जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार के सीएए और धारा 370 जैसे फैसलों का जिक्र किया और कहा कि जिस तरह देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है, उसी तरह दिल्ली को भी मजबूत नेतृत्व मिलना चाहिए और इसके लिए उन्होंने स्थानीय भाजपा प्रत्याशी अनिल बाजपई को वोट देने की अपील की.