नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में खुफिया सूचनाएं प्राप्त करने के बाद चेतावनी जारी की है. इसके तहत कहा गया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन त्योहारों के सीजन में अशांति पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं.
बुधवार को रायसीना हिल्स के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में इस अहम मुद्दे पर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये चेतावनी जारी की गई. बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पाठक और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने जब से पदभार संभाला है, उसके बाद से दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पाठक से ये पहली औपचारिक बैठक हुई है. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि बैठक में दिल्ली की कानून और व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की गई.
बता दें, अगस्त के महीने में आंतरिक एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को इनपुट दिया कि पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर सहित कई आतंकी संगठनों का समर्थन किया है. विशेष रूप से आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद नई दिल्ली सहित पूरे भारत में आतंक फैलाने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें: PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, बंगाल आने का दिया न्योता
गृह मंत्रालय ने पहले दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार को अलर्ट पर रहने को कहा था. इसके साथ ही ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही हैं, जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में अशांति फैलाने और आतंकी हमलों को अंजाम देने का प्रयास कर सकते हैं.