श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी जम्मू कश्मीर पहुंचे. सिंह ने हमले के शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामले की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. वहीं राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर पहुंचे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बडगाम में हमले के शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
बता दें, गुरुवार को जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी थी. यह 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.
आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली. यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर हुआ है. विस्फोट में 20 से अधिक लोग घायल हो गये. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में संरक्षित जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा में हमला किया. हमले के दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.