ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर से भी है रामायण काल का संबंध, पर्यटन का केंद्र बन सकता है ऐतिहासिक महल - राजा अवंती वर्मन का महल

जम्मू कश्मीर के काकापुरा इलाके में स्थित एक सदियों पुरानी पत्थरों की एक इमारत लोगों के आकर्षण का केंद्र है. इसके बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि सतयुग में हुए राजा दशरथ की पत्नी रानी कैकई का महल है. जानें पर्यटन के लिहाज से क्या है इसकी खासियत..

पुलवामा के काकापुरा की तस्वीर
author img

By

Published : May 15, 2019, 3:51 PM IST

Updated : May 15, 2019, 11:45 PM IST

श्रीनगर: भारत के कई शहर सदियों पुरानी विरासतों के गवाह हैं. इसी में एक विरासत जम्मू-कश्मीर के काकापुरा इलाके में है. यहां पत्थरों की इमारत और अवशेष आज भी वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

ऊंचे और बुलंद पुराने पत्थरों की इमारत करीब साठ वर्ग मीटर तक फैली हुई है. पुरातात्विक विभाग ने इसे 1965 में खुदाई करके बाहर निकाला था. जांच के बाद सामने आया कि यह राजा अवंती वर्मन के दौर में बनवाया गया ,था हालांकि यह मालूम नहीं चल सका कि यह मंदिर है या महल.

काकापुरा के ऐतिहासिक स्थान पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आस-पास के लोगों के मुताबिक उन्होंने अपने पूर्वजों से सुना है कि यह राजा दशरथ की पत्नी रानी कैकई का महल था, हालांकि इसके बारे में अभी तक प्रमाणिक जानकारी नहीं मिल सकी है. रानी कैकई को केतकी भी कहा जाता था और उन्हीं के नाम पर उस समय इस जगह का नाम रखा गया. बाद में ये नाम बदल कर काकापुरा हो गया.

आपको बता दें कि अवंतीपुरा में राजा अवंती वर्मन के महल सहित कई अन्य इमारतें सदियों से मौजूद हैं. आज कल इस जगह चारों ओर मकान बने हुए हैं. जो जमीन के करीब 15 फुट नीचे हैं.

इस इमारत की देख रेख के लिए पुरातात्विक विभाग की ओर से एक अस्थायी कर्मचारी तैनात किया गया है.

पढ़ें- DRDO ने ओडिशा में ABHYAS का सफल परीक्षण किया

स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में एक और ऐसी ही इमारत थी जिसको वर्षों पहले सेना ने अपने कब्जे में लेकर एक मंदिर और एक मस्जिद का निर्माण करवाया.

स्थानीय लोगों की इच्छा है कि सरकार इस जगह का संरक्षण कर, दुनिया को इसके इतिहास के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाए. उनका मानना है कि इससे यहां अधिक से अधिक पर्यटक आ सकेंगे.

श्रीनगर: भारत के कई शहर सदियों पुरानी विरासतों के गवाह हैं. इसी में एक विरासत जम्मू-कश्मीर के काकापुरा इलाके में है. यहां पत्थरों की इमारत और अवशेष आज भी वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

ऊंचे और बुलंद पुराने पत्थरों की इमारत करीब साठ वर्ग मीटर तक फैली हुई है. पुरातात्विक विभाग ने इसे 1965 में खुदाई करके बाहर निकाला था. जांच के बाद सामने आया कि यह राजा अवंती वर्मन के दौर में बनवाया गया ,था हालांकि यह मालूम नहीं चल सका कि यह मंदिर है या महल.

काकापुरा के ऐतिहासिक स्थान पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आस-पास के लोगों के मुताबिक उन्होंने अपने पूर्वजों से सुना है कि यह राजा दशरथ की पत्नी रानी कैकई का महल था, हालांकि इसके बारे में अभी तक प्रमाणिक जानकारी नहीं मिल सकी है. रानी कैकई को केतकी भी कहा जाता था और उन्हीं के नाम पर उस समय इस जगह का नाम रखा गया. बाद में ये नाम बदल कर काकापुरा हो गया.

आपको बता दें कि अवंतीपुरा में राजा अवंती वर्मन के महल सहित कई अन्य इमारतें सदियों से मौजूद हैं. आज कल इस जगह चारों ओर मकान बने हुए हैं. जो जमीन के करीब 15 फुट नीचे हैं.

इस इमारत की देख रेख के लिए पुरातात्विक विभाग की ओर से एक अस्थायी कर्मचारी तैनात किया गया है.

पढ़ें- DRDO ने ओडिशा में ABHYAS का सफल परीक्षण किया

स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में एक और ऐसी ही इमारत थी जिसको वर्षों पहले सेना ने अपने कब्जे में लेकर एक मंदिर और एक मस्जिद का निर्माण करवाया.

स्थानीय लोगों की इच्छा है कि सरकार इस जगह का संरक्षण कर, दुनिया को इसके इतिहास के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाए. उनका मानना है कि इससे यहां अधिक से अधिक पर्यटक आ सकेंगे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 15, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.