गुवाहाटी : असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्वसरमा ने बताया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित राज्य के पहले व्यक्ति का सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि शख्स की हालत स्थिर है.
इस मरीज की विदेश यात्रा और अन्य जानकारियों के बारे में पूछे जाने पर हिमंत ने ट्विटर पर जवाब दिया कि सभी बातों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि असम सरकार के पास अब उन 299 लोगों की सूची है, जो निजामुद्दीन दरगाह के पास के हॉटस्पॉट पर मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि सरकार जिला प्रशासन को अन्य लोगों के बारे में पता लगाने के लिए सतर्क कर दिया है. हिमंत ने बताया कि जो भी लोग असम वापस आए हैं, और उन्हें क्वारंटाइन किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
हिमंत ने अपील कि है कि अगर दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन के तबलीगी जमात की धार्मिक मण्डली में शामिल होने वाला असम का कोई भी व्यक्ति है, तो कृपया तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में या हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करके स्वेच्छा से रिपोर्ट करें.