श्रीनगर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक पुल के अचानक गिरने के कारण बंद हो गया. इसपर फिर से यातायात बहाल होने में 10 दिन का समय लग सकता है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मार्ग बंद होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यातायात पुलिस ने कहा कि रामबन में केला मोरह के पास 10 जनवरी को शाम 6:20 बजे एक पुल की दीवार ढह जाने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया था. एनएचएआई के अनुसार इसे मरम्मत करने में लगभग 10 दिन लग सकते हैं.
फिलहाल, कनेक्टिविटी को बहाल करने के लिए बीआरओ द्वारा एक बेली ब्रिज शुरू किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जम्मू-डोडा-किश्तवाड़, जम्मू-रामबन, गूल सांगनदन, मागेरकोट-बनिहाल और बनिहाल-काजीगुंड खंड स्थानीय यातायात के लिए खुले हुए हैं.