ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्यकर्मियों का अमानवीय व्यवहार, कोरोना पॉजिटिव का शव गढ्ढे में फेंका

पुडुचेरी में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद उसके शव को दफनाने के लिए खोदे गए गढ्ढे में फेंक दिया गया. व्यक्ति की मौत कार्डियक अरेस्ट से हो गई थी और मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

health workers throws dead body
स्वास्थ्यकर्मियों की अमानवता
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 4:54 PM IST

पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रणम से पहली मौत हुई. वहीं मृतक को अमानवीय तरीके से दफनाने का मामला सामने आया है, जिसकी आलोचना की जा रही है.

स्वास्थ्यकर्मियों की अमानवता

दरअसल, 4 जून को चेन्नई के थाउज़ेंड लाइट्स के एक 44 वर्षीय व्यक्ति की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी से मिलने जा रहा था, जिस वक्त उसकी मौत हुई, जिसके बाद शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद शव को दफनाया गया. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें चार स्वास्थ्यकर्मियों एक एम्बुलेंस से कपड़े में लिपटी हुए लाश को उतारते और उसे गड्ढे में फेंकते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र : कोरोना का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी सरकार से असंतुष्ट

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निगमकर्मी कोरोना संक्रमण के चलते डर गए होंगे, क्योंकि अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्य खुद नहीं पहुंचे थे. वहीं पुडुचेरी में पहली कोरोना संक्रमित की मौत के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मौत चेन्नई की गिनती में जोड़ दी जाएगी, क्योंकि आदमी चेन्नई से है.

पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रणम से पहली मौत हुई. वहीं मृतक को अमानवीय तरीके से दफनाने का मामला सामने आया है, जिसकी आलोचना की जा रही है.

स्वास्थ्यकर्मियों की अमानवता

दरअसल, 4 जून को चेन्नई के थाउज़ेंड लाइट्स के एक 44 वर्षीय व्यक्ति की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी से मिलने जा रहा था, जिस वक्त उसकी मौत हुई, जिसके बाद शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद शव को दफनाया गया. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें चार स्वास्थ्यकर्मियों एक एम्बुलेंस से कपड़े में लिपटी हुए लाश को उतारते और उसे गड्ढे में फेंकते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र : कोरोना का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी सरकार से असंतुष्ट

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निगमकर्मी कोरोना संक्रमण के चलते डर गए होंगे, क्योंकि अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्य खुद नहीं पहुंचे थे. वहीं पुडुचेरी में पहली कोरोना संक्रमित की मौत के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मौत चेन्नई की गिनती में जोड़ दी जाएगी, क्योंकि आदमी चेन्नई से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.