नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना के 151 मरीज ठीक हुए हैं और पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई है.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने नौ हजार तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की है और सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है. इन नौ हजार लोगों में से 1306 विदेशी हैं और बाकी भारतीय हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि 29 राज्यों में 1965 मामलों की पुष्टि हुई है और इस वायरस से 50 लोगों की मौत हो गई है. उन्होने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि मुबंई के धारावी में एक पॉजिटिव केस पाया गया है. वहां पर 300 फ्लैट्स और आस-पास 90 दुकानें हैं, जिन्हें सील कर दिया है. उस कॉलोनी में रह रहे परिवार और भवन के सभी लोगों का सैंपल इकट्ठा किया जा रहा है. प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.