नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के अब तक 9,152 मामले सामने आए हैं, जबकि 308 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 857 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 796 नए मामले समाने आए हैं और 35 लोगों की मौत हो गई है.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन उपायों को लागू करने के लिए राज्य लगातार काम कर रहे हैं. सेवानिवृत्त कर्मी, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) ,एनसीसी कैडेट और अन्य विभागों के अधिकारी भी लॉकडाउन उपायों को लागू करने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि कल तक कोरोना के 2,06,212 नमूनों की जांच की गई है.
उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, जिस गति से हम आज परीक्षण कर रहे हैं, हमारे पास एक स्टॉक है जिसके साथ हम अगले छह सप्ताह तक आसानी से परीक्षण कर सकते हैं.