ETV Bharat / bharat

राज्यों की मदद के लिए भेजी गई केंद्रीय टीम, निगरानी में 6700 लोग : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 223 मामलों की पुष्टि हुई है और उनके संपर्क में आए 6,700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है.

etvbharat
लव अग्रवाल
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 223 मामलों की पुष्टि हुई है और उनके संपर्क में आए 6,700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जोर दिया कि कोरोना वायरस से संक्रमण से लड़ने का सबसे प्राथमिक तरीका सामजिक दूरी है.

etvbharat
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया आंकड़ा.

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे टोल फ्री नंबर 1075 का इस्तेमाल कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए करें. अग्रवाल ने कहा कि सरकार रक्षात्मक उपाय पर काम कर रही है.

संयुक्त सचिव ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. एक दिन के सहयोग से संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी.'

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किसी भी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है.

अग्रवाल ने कहा कि जयपुर में शुक्रवार को इटली के जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई उसे भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में शामिल नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार ही है.

कोरोना पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों से चर्चा

संयुक्त सचिव ने कहा, 'कोरोना वायरस से लड़ने में राज्यों की मदद के लिए केंद्रीय टीमें भेजी गई हैं.'

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 223 मामलों की पुष्टि हुई है और उनके संपर्क में आए 6,700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जोर दिया कि कोरोना वायरस से संक्रमण से लड़ने का सबसे प्राथमिक तरीका सामजिक दूरी है.

etvbharat
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया आंकड़ा.

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे टोल फ्री नंबर 1075 का इस्तेमाल कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए करें. अग्रवाल ने कहा कि सरकार रक्षात्मक उपाय पर काम कर रही है.

संयुक्त सचिव ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. एक दिन के सहयोग से संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी.'

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किसी भी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है.

अग्रवाल ने कहा कि जयपुर में शुक्रवार को इटली के जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई उसे भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में शामिल नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार ही है.

कोरोना पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों से चर्चा

संयुक्त सचिव ने कहा, 'कोरोना वायरस से लड़ने में राज्यों की मदद के लिए केंद्रीय टीमें भेजी गई हैं.'

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.