ETV Bharat / bharat

टीचर की पिटाई के कारण दसवीं के छात्र ने आत्महत्या की

तेलंगाना के भद्रादरी कोठागुडम जिले में स्थित एक निजी एक स्कूल में अध्यापिका की पिटाई के कारण एक दसवीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल परिसर में फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:08 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले स्थित एक निजी एक स्कूल में अध्यापिका की पिटाई के कारण एक दसवीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल परिसर में आत्महत्या कर ली. इसके बाद छात्र के माता-पिता ने अपने बेटे के शव के साथ स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

मृतक छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. परिजनों का कहना है कि वह हर रोज की तरह स्कूल गया था, जहां उसे स्कूल में एक टीचर द्वारा पीटा गया. इस घटना से छात्र ने खुद को अपमानित महसूस किया और फांसी लगाी ली.

गौरतलब है कि छात्र की आत्माहत्या के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा उसका शव छात्रों के साथ घर भेजा गया.

प्रदर्शन करते लोग

इस घटना की सूचना मिलते ही छात्र के माता पिता को गहरा सदमा पहुंचा. परिजनों ने स्कूल में विरोध करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- कोलकाता : रसूखदार घराने के दो व्यक्ति ने 182 महिलाओं को किया ब्लैकमेल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ने स्थानीय लोगों को मौके से खदेड़ दिया ताकि विवाद को बड़ा मुद्दा न बनाया जाए.

हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले स्थित एक निजी एक स्कूल में अध्यापिका की पिटाई के कारण एक दसवीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल परिसर में आत्महत्या कर ली. इसके बाद छात्र के माता-पिता ने अपने बेटे के शव के साथ स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

मृतक छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. परिजनों का कहना है कि वह हर रोज की तरह स्कूल गया था, जहां उसे स्कूल में एक टीचर द्वारा पीटा गया. इस घटना से छात्र ने खुद को अपमानित महसूस किया और फांसी लगाी ली.

गौरतलब है कि छात्र की आत्माहत्या के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा उसका शव छात्रों के साथ घर भेजा गया.

प्रदर्शन करते लोग

इस घटना की सूचना मिलते ही छात्र के माता पिता को गहरा सदमा पहुंचा. परिजनों ने स्कूल में विरोध करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- कोलकाता : रसूखदार घराने के दो व्यक्ति ने 182 महिलाओं को किया ब्लैकमेल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ने स्थानीय लोगों को मौके से खदेड़ दिया ताकि विवाद को बड़ा मुद्दा न बनाया जाए.

Intro:Body:

Head mistress beats... student commited suicide

A student who was reportedly beaten by head mistress was commited suicide in school premises in Bhadradri kothagudem district. The boy's parents carried protests in front of the school with their sons dead body.

A tenth student student committed suicide who belongs to a private school in sarapaaka, the Burgampadu Mandal of Bhadradri Kothagudem district.

What happened to Him ?

student named Teja of Sarapaka is studying his tenth class. Teja went to school like the every other days which he go. mean while he was beat by his school head mistress. with this incident the student was felt insulted. Then he wash rushed to the school shed and committed suicide by hanging himself. The body, however, was sent home with fellow students by the management.

PARENTS DISTRESS

when the parents came to know about the tragedy of their sons death was deeper in distress. Then the affected parents who saw it were in tears have moved to the school along with the body  and started protest. The police have cleared the protest immediately so that the dispute were not made as a big issue. As a result The police dispersed the locals from the spot.

Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.