बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाई एचडी रेवन्ना आज बिना चप्पल-जूता पहने विधानसौधा परिसर में नजर आए. उनका मानना है कि ऐसा करने से कुमारस्वामी की सरकार बनी रहेगी. कर्नाटक में उपजे राजनीतिक संकट के बीच रेवन्ना ने ये तरीका अपनाया है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीस की गठबंधन सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कर्नाटक में राजनैतिक संकट पैदा होने की आशंका के साथ सभी की नजरें राज्यपाल पर टिकी हुई हैं.
आपको बता दें, विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान भी कुमारस्वामी की परीक्षा होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद जेडीएस के भी सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
पढ़ें: कर'नाटक' : जेडीएस के सभी मंत्रियों ने CM कुमारस्वामी को सौंपा इस्तीफा
वहीं इससे पहले सोमवार को कांग्रेस पार्टी के सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी पुष्टि की है.
अहम बात ये है कि अब कांग्रेस-जेडीएस के मंत्रियों के इस्तीफा सौंपने से राज्य में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली महज साल भर पुरानी सरकार खतरे में पड़ गई है.
बता दें, सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक और कर्नाटक सरकार में मंत्री नागेश ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के सभी 22 मंत्रियों ने अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है.