चंडीगढ़ : दिल्ली में हुई हिंसा पर हरियाणा से निर्दलीय विधायक और बीजेपी-जेजेपी सरकार में बिजली मंत्री रंजीत चौटाला संवेदनहीन बयान दिया है. दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर रंजीत चौटाला का कहना है कि दंगे तो पहले भी होते रहे हैं और इंदिरा गांधी के राज में तो दिल्ली कैसे जली थी ये तो जिंदगी का हिस्सा है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि अब सरकार ने स्थिति को मुस्तैदी से कंट्रोल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है.
दरअसल, रंजीत चौटाला से पत्रकारों ने दिल्ली में देर रात हुए उस जज के ट्रांसफर को लेकर सवाल पूछा था. जिन्होंने दिल्ली में हिंसा को लेकर बयान देने वाले नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 तक पहुंची, कई इलाकों में कड़ी सुरक्षा
उन्होंने इतना ही जवाब दिया कि ये मामला न्यायालय से जुड़ा हुआ है और तो और रंजीत चौटाला के पास न्यायाधीश के ट्रांसफर की पूरी जानकारी भी नहीं थी और इसके पीछे उन्होंने अपनी मजबूरी भी बता दी कि वो विधानसभा सत्र में व्यस्त हैं, लेकिन रणजीत चौटाला दिल्ली में हुई हिंसा पर खुलकर बोल गए.
बता दें कि मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग, घोंडा समेत उत्तरपूर्वी दिल्ली के आवासीय इलाकों में सोमवार से हो रही हिंसा में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए हैं.
दंगाग्रस्त इलाकों में सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बल के कर्मी मौजूद है जिससे बुधवार को कुछ हिस्सों में अजीब से खामोशी छाई रही लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि हिंसा में अभी तक 18 प्राथमिकियां दर्ज की गई है और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.