चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को शुक्रवार को मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जहां उनका पिछले सप्ताह जांघ की हड्डी टूटने के चलते ऑपरेशन हुआ था. विज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. उन्हें कुछ दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है.
अंबाला छावनी स्थित विज के आवास पर उनका स्वागत करने के लिए अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फोन कर विज से उनकी कुशलक्षेम के बारे में पूछा था.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो बार अस्पताल पहुंचकर विज से उनकी कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली थी.
विज गत नौ जून को नहाते समय अपने घर के स्नानागार में फिसल गए थे, जिससे उनकी बाईं जांघ की हड्डी टूट गई थी. इसके एक दिन बाद उनका ऑपरेशन हुआ था.
पढ़ें : भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
कुछ महीने पहले भी विज के साथ ऐसी घटना हुई थी जब वह स्नानागार में फिसल गए थे और उनके सीने में हल्की चोट आई थी.