ETV Bharat / bharat

हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज रोहतक पीजीआई शिफ्ट - अनिल विज

कोरोना की चपेट में आए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शनिवार देर शाम अंबाला छावनी सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उनके फेफड़े में आंशिक तौर पर संक्रमण है. जिसके चलते अब पीजीआई रोहतक के वरिष्ठ डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखेंगे.

अनिल विज
अनिल विज
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 2:22 PM IST

रोहतकः हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला छावनी सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक शिफ्ट कर दिया गया है. पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को निगरानी के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती किया गया है. उन्हें संस्थान के स्पेशल वार्ड में देर रात भर्ती किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सीटी स्कैन में आई दिक्कतें, रोहतक PGI में किया गया शिफ्ट

डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने कहा कि पीजीआई एमएस प्रबंधन को पूरा विश्वास है कि अनिल विज बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम का गठन कर दिया गया है जो उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स अनिल विज को प्लाज्मा थेरेपी देने पर विचार कर रही है.

सीटी स्कैन में आई दिक्कतें
डॉक्टर गजेंद्र सिंह के मुताबिक गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का डॉक्टर्स की टीम ने शनिवार को सीटी स्कैन किया. इस दौरन उसमें कई तरह की दिक्कतें सामने आई हैं. रिपोर्ट ठीक न होने पर स्वास्थ्य विभाग ने विज को पीजीआई रोहतक शिफ्ट किया है. बता दें विज की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि सी.टी. लैबल में काफी सुधार हुआ है जो 14 से बढ़कर 21 तक पहुंच गया है.

एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम तैनात
गृह मंत्री के आने की सूचना पर ही पीजीआईएमएस अलर्ट हो गया. एक्सपर्ट डॉक्टरों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पीपीई किट में वार्ड में तैनात हो गए है. स्पेशल वार्ड के एंट्री गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ संस्थान ने निजी गार्डों के अलावा सहायक सुरक्षा अधिकारी की मौके पर तैनाती कर दी गई है. मंत्री की देखभाल के लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों के साथ एक्सपर्ट स्टाफ नर्स, बीयरर आदि की ड्यूटी लगाई गई है.

कोरोना पॉजिटिव अनिल विज
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोविड की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मंत्री विज तुरंत प्रभाव से अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में दाखिल हो गए थे. उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने और फेफड़े में संक्रमण आने के कारण स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रैफर किया है. देर शाम करीब 8 बजे मंत्री विज एम्बूलैंस के जरिए अम्बाला से रोहतक पीजीआई के लिए रवाना हो गए थे.

रोहतकः हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला छावनी सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक शिफ्ट कर दिया गया है. पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को निगरानी के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती किया गया है. उन्हें संस्थान के स्पेशल वार्ड में देर रात भर्ती किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सीटी स्कैन में आई दिक्कतें, रोहतक PGI में किया गया शिफ्ट

डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने कहा कि पीजीआई एमएस प्रबंधन को पूरा विश्वास है कि अनिल विज बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम का गठन कर दिया गया है जो उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स अनिल विज को प्लाज्मा थेरेपी देने पर विचार कर रही है.

सीटी स्कैन में आई दिक्कतें
डॉक्टर गजेंद्र सिंह के मुताबिक गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का डॉक्टर्स की टीम ने शनिवार को सीटी स्कैन किया. इस दौरन उसमें कई तरह की दिक्कतें सामने आई हैं. रिपोर्ट ठीक न होने पर स्वास्थ्य विभाग ने विज को पीजीआई रोहतक शिफ्ट किया है. बता दें विज की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि सी.टी. लैबल में काफी सुधार हुआ है जो 14 से बढ़कर 21 तक पहुंच गया है.

एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम तैनात
गृह मंत्री के आने की सूचना पर ही पीजीआईएमएस अलर्ट हो गया. एक्सपर्ट डॉक्टरों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पीपीई किट में वार्ड में तैनात हो गए है. स्पेशल वार्ड के एंट्री गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ संस्थान ने निजी गार्डों के अलावा सहायक सुरक्षा अधिकारी की मौके पर तैनाती कर दी गई है. मंत्री की देखभाल के लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों के साथ एक्सपर्ट स्टाफ नर्स, बीयरर आदि की ड्यूटी लगाई गई है.

कोरोना पॉजिटिव अनिल विज
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोविड की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मंत्री विज तुरंत प्रभाव से अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में दाखिल हो गए थे. उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने और फेफड़े में संक्रमण आने के कारण स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रैफर किया है. देर शाम करीब 8 बजे मंत्री विज एम्बूलैंस के जरिए अम्बाला से रोहतक पीजीआई के लिए रवाना हो गए थे.

Last Updated : Dec 13, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.