कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले माह से कोरोना वायरस के टीकाकरण का अगला चरण शुरू होगा. ऐसे में केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जो लोग 50 वर्ष के अधिक आयु के हैं, उन्हें प्राथमिकता में रखा जाएगा और अगले माह से उनका टीकाकरण आरंभ हो जाएगा.
हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए राज्य को केंद्र से मदद नहीं मिली.
यह भी पढ़ें : प. बंगाल : राज्यपाल का सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर ध्यान देने का आग्रह
बता दें कि राज्य सरकार ने पहले शिकायत की थी कि बंगाल में टीकाकरण के लिए भेजी जाने वाली खुराक पर्याप्त नहीं है. इस दावे को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में टीकाकरण के लिए केंद्र ने हरसंभव मदद की है. वैक्सीन की 21,76,560 खुराक राज्य में भेजी गई हैं. टीकाकरण के लिए ₹ 7.73 करोड़ भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : भाजपा दंगे चाहती है, हम शांति चाहते हैं : ममता बनर्जी
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार को ₹ 275.99 करोड़ रुपये की राशि दी गई.