ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड आपदा : एक और बड़े 'हादसे' को लेकर हरिश रावत ने किया अलर्ट

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मंगलवार को जोशीमठ के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि रैणी गांव के ऊपर बड़ी झील बनी है.

raini-village
raini-village
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 6:01 PM IST

चमोली : जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन की टीम और पुलिस विभाग के जवान सुरंग में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में लगे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक 31 शवों को मलबे से निकाल लिया गया है, जबकि 175 लोग अभी भी लापता हैं. ईटीवी भारत की टीम भी घटनास्थल का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन पर पल-पल की अपडेट दे रही है. इसी दौरान हमारी टीम को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मिले. पूर्व सीएम ने गांवों का असल हाल बताया.

कांग्रेस के दोनों दिग्गज हालात का जायजा लेने रैणी गांव पहुंचे थे. बातचीत में पूर्व सीएम ने बताया कि वो यहां स्थानीय लोगों का हालचाल जानने पहुंचे थे. उनको सांत्वना देने पहुंचे थे. लेकिन यहां हालात बेहद चिंताजनक हैं. रैणी गांव जैसी हालत आस-पास के गांवों की भी है. गांवों में दरारें पड़ी हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं. प्रशासन को चाहिए कि वो पीपलकोटी या जोशीमठ में अस्थायी रूप में लोगों को पुनर्वासित करें.

हरिश रावत और प्रीतम सिंह पहुंचे रैणी गांव.

बन रही बड़ी झील

हरीश रावत ने आरोप लगाया कि आपदा के बाद ग्रामीणों को कोई मदद नहीं मिली है. इस बावत मुख्य सचिव ओम प्रकाश से बात की गई है. रावत ने दावा किया कि ऊपर नंदा देवी और अन्य नालों के मिलने से बड़ी झील बन गई है. उस झील को खत्म करने पर काम होना चाहिए. रावत ने कहा कि उन्होंने कुछ वीडियो देखे हैं और उनको देखने के बाद वो काफी चिंतित हैं. रावत ने बताया कि ऋषि गंगा प्लांट का ग्रामीणों के विरोध के कारण उन्होंने अपनी सरकार के वक्त ऋषि गंगा 2 और 3 को बंद कर दिया था.

पढ़ें- 'ग्राउंड जीरो के हीरो' SDRF कमांडेंट नवनीत भुल्लर ने बताया कैसे चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

खतरनाक स्थिति में हैं ग्लेशियर

पूर्व सीएम ने बताया कि उत्तराखंड में काफी ग्लेशियर हैं जो काफी खतरनाक स्थिति में हैं. प्राइवेट चेन प्रदेश में काले बादलों की तरह मंडरा रहे हैं. इस घटना को बड़ी चेतावनी के रूप में लेना चाहिए और बाकी ग्लेशियरों पर पैनी नजर रखी जानी चाहिए.

कांग्रेस ने की भोजन की व्यवस्था

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ग्रामीणों के तुंरत रिहेबिलिटेशन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि रैणी गांव में कांग्रेस के लोगों ने ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था की है. कई दूसरे स्थानों पर भी कैंप बनाए गए हैं. रहने की व्यवस्था की है. त्रासदी में लापता लोगों के परिजन दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं, उनके खाने-रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. वो लोग खुले आसमाने के नीचे रहने को मजबूर हैं. इस बात को लेकर डीएम-एसएसपी से बात की गई है.

पढ़ें- EXCLUSIVE: ड्रोन से टनल का जियोग्राफिकल मैपिंग कर रहा NDRF, मिलेगी जिंदा लोगों की जानकारी

गौर हो कि रविवार को ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा में आई बाढ़ रैणी गांव को बड़ा जख्म दे गई. जल प्रलय के बाद मलारी हाईवे पर पुल बह जाने के बाद 13 गांव अलग-थलग पड़े हैं. इन गांवों में हेलीकॉप्टर के जरिए रसद पहुंचाई जा रही है. आईटीबीपी के करीब 50 जवान रसद पहुंचाने में लगे हुए हैं. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित सीमांत गांव क्षेत्र रैणी जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया था. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. सीएम ने राहत और बचाव कार्यों का भी जायजा लिया.

चमोली : जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन की टीम और पुलिस विभाग के जवान सुरंग में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में लगे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक 31 शवों को मलबे से निकाल लिया गया है, जबकि 175 लोग अभी भी लापता हैं. ईटीवी भारत की टीम भी घटनास्थल का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन पर पल-पल की अपडेट दे रही है. इसी दौरान हमारी टीम को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मिले. पूर्व सीएम ने गांवों का असल हाल बताया.

कांग्रेस के दोनों दिग्गज हालात का जायजा लेने रैणी गांव पहुंचे थे. बातचीत में पूर्व सीएम ने बताया कि वो यहां स्थानीय लोगों का हालचाल जानने पहुंचे थे. उनको सांत्वना देने पहुंचे थे. लेकिन यहां हालात बेहद चिंताजनक हैं. रैणी गांव जैसी हालत आस-पास के गांवों की भी है. गांवों में दरारें पड़ी हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं. प्रशासन को चाहिए कि वो पीपलकोटी या जोशीमठ में अस्थायी रूप में लोगों को पुनर्वासित करें.

हरिश रावत और प्रीतम सिंह पहुंचे रैणी गांव.

बन रही बड़ी झील

हरीश रावत ने आरोप लगाया कि आपदा के बाद ग्रामीणों को कोई मदद नहीं मिली है. इस बावत मुख्य सचिव ओम प्रकाश से बात की गई है. रावत ने दावा किया कि ऊपर नंदा देवी और अन्य नालों के मिलने से बड़ी झील बन गई है. उस झील को खत्म करने पर काम होना चाहिए. रावत ने कहा कि उन्होंने कुछ वीडियो देखे हैं और उनको देखने के बाद वो काफी चिंतित हैं. रावत ने बताया कि ऋषि गंगा प्लांट का ग्रामीणों के विरोध के कारण उन्होंने अपनी सरकार के वक्त ऋषि गंगा 2 और 3 को बंद कर दिया था.

पढ़ें- 'ग्राउंड जीरो के हीरो' SDRF कमांडेंट नवनीत भुल्लर ने बताया कैसे चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

खतरनाक स्थिति में हैं ग्लेशियर

पूर्व सीएम ने बताया कि उत्तराखंड में काफी ग्लेशियर हैं जो काफी खतरनाक स्थिति में हैं. प्राइवेट चेन प्रदेश में काले बादलों की तरह मंडरा रहे हैं. इस घटना को बड़ी चेतावनी के रूप में लेना चाहिए और बाकी ग्लेशियरों पर पैनी नजर रखी जानी चाहिए.

कांग्रेस ने की भोजन की व्यवस्था

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ग्रामीणों के तुंरत रिहेबिलिटेशन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि रैणी गांव में कांग्रेस के लोगों ने ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था की है. कई दूसरे स्थानों पर भी कैंप बनाए गए हैं. रहने की व्यवस्था की है. त्रासदी में लापता लोगों के परिजन दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं, उनके खाने-रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. वो लोग खुले आसमाने के नीचे रहने को मजबूर हैं. इस बात को लेकर डीएम-एसएसपी से बात की गई है.

पढ़ें- EXCLUSIVE: ड्रोन से टनल का जियोग्राफिकल मैपिंग कर रहा NDRF, मिलेगी जिंदा लोगों की जानकारी

गौर हो कि रविवार को ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा में आई बाढ़ रैणी गांव को बड़ा जख्म दे गई. जल प्रलय के बाद मलारी हाईवे पर पुल बह जाने के बाद 13 गांव अलग-थलग पड़े हैं. इन गांवों में हेलीकॉप्टर के जरिए रसद पहुंचाई जा रही है. आईटीबीपी के करीब 50 जवान रसद पहुंचाने में लगे हुए हैं. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित सीमांत गांव क्षेत्र रैणी जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया था. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. सीएम ने राहत और बचाव कार्यों का भी जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.