नई दिल्ली : उत्तर पश्चिमी दिल्ली की लोकसभा सीट से उदित राज का टिकट कट चुका है. बीजेपी ने अब इस सीट पर हंसराज हंस को उम्मीदवार को उम्मीदवार बनाया है.
उदित राज ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी. उनका कहना था कि अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदार के रूप में नहीं उतारा गया, तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. अब केवल उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट ही ऐसी बची थी, जिसपर अभी तक अटकलें जारी थी.
पढ़ेंः BJP सांसद की धमकी, 'नहीं मिला टिकट तो छोड़ दूंगा पार्टी'
उदित राज को इस सीट से अपना टिकट कटने की चिंता सता रही थी. इसके चलते उन्होंने पार्टी आला-कमान से कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया, तो वह पार्टी को अलविदा कह देंगे.
उन्होंने आरोप लगाया है कि वह बीजेपी में इकलौते दलित नेता हैं, शायद उन्हें इसकी सजा दी जा रही है, क्योंकि वह हमेशा से दलितों के हक के लिए लड़ते आए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वह बेस्ट परफॉर्मर सासंद रहे हैं. ऐसे में उनके टिकट कटने का संदेश सही नहीं जाएगा.