ETV Bharat / bharat

गुपकार गठबंधन की बैठक आज, फारूक अब्दुल्ला के आवास पर जुटे नेता - फारूक अब्दुल्ला

पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियां जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने को लेकर फारूक अब्दुल्ला के निवास पर बैठक की जानी है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

गुपकर घोषणा
गुपकर घोषणा
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 3:25 PM IST

श्रीनगर : गुपकार घोषणा को लेकर पीपुल्स अलायंस जम्मू में बैठक कर रही है. यह घोषणा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने की मांग करती है. पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हो रही बैठक में पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा माकपा, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) व कई अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं.

गुपकर घोषणा को लेकर बैठक आयोजित

इस मामले में सीपीआईएम नेता मोहम्मद यूसुफ तारागामी ने कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर हो या लद्दाख हम एक समुदाय के लोग हैं. उन्होंने कहा यह एलायंस किसी एक इलाके का नहीं है और इस एलांयस के खिलाफ जो कुछ भी प्रोपेगंडा किया जा रहा है, जैसे- हम देश द्रोही हैं, झूठे हैं, दुर्भाग्यपूर्ण है. हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य करना चाहते हैं.

मोहम्मद यूसुफ तारागामी

वहीं, इस मामले में अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर शाह ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें, जो विशेष दर्जा दिया था, हम उसको हासिल करने के लिए मिलकर काम करेंगे और आगे रणनीति तैयार करेंगे.

मुजफ्फर शाह

पीपुल्स अलायंस की बैठक में फारूक अब्दुल्ला के अलावा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों से मुलाकात की थी.

जम्मू के गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय में पीडीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा था रात के अंधेरे में हमसे जो छीन लिया गया, वह संविधान का एक अपमान है.

गुपकार घोषणा को लेकर बैठक के सिलसिले में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जब जम्मू हवाई अड्डे पर उतरीं तो बजरंग दल और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया.

पढ़ें :- अनुच्छेद 370, 35 ए को बहाल करने के लिए राजनीतिक-कानूनी रूप से लड़ेंगे : उमर अब्दुल्ला

बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियां जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की कोशिशो में जुटी हैं. इसके मद्देनजर पार्टियां बैठक कर रही हैं. इसके लिए पार्टियों ने गुपकार घोषणा पत्र पर आम सहमति बनाई है.

श्रीनगर : गुपकार घोषणा को लेकर पीपुल्स अलायंस जम्मू में बैठक कर रही है. यह घोषणा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने की मांग करती है. पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हो रही बैठक में पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा माकपा, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) व कई अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं.

गुपकर घोषणा को लेकर बैठक आयोजित

इस मामले में सीपीआईएम नेता मोहम्मद यूसुफ तारागामी ने कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर हो या लद्दाख हम एक समुदाय के लोग हैं. उन्होंने कहा यह एलायंस किसी एक इलाके का नहीं है और इस एलांयस के खिलाफ जो कुछ भी प्रोपेगंडा किया जा रहा है, जैसे- हम देश द्रोही हैं, झूठे हैं, दुर्भाग्यपूर्ण है. हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य करना चाहते हैं.

मोहम्मद यूसुफ तारागामी

वहीं, इस मामले में अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर शाह ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें, जो विशेष दर्जा दिया था, हम उसको हासिल करने के लिए मिलकर काम करेंगे और आगे रणनीति तैयार करेंगे.

मुजफ्फर शाह

पीपुल्स अलायंस की बैठक में फारूक अब्दुल्ला के अलावा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों से मुलाकात की थी.

जम्मू के गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय में पीडीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा था रात के अंधेरे में हमसे जो छीन लिया गया, वह संविधान का एक अपमान है.

गुपकार घोषणा को लेकर बैठक के सिलसिले में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जब जम्मू हवाई अड्डे पर उतरीं तो बजरंग दल और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया.

पढ़ें :- अनुच्छेद 370, 35 ए को बहाल करने के लिए राजनीतिक-कानूनी रूप से लड़ेंगे : उमर अब्दुल्ला

बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियां जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की कोशिशो में जुटी हैं. इसके मद्देनजर पार्टियां बैठक कर रही हैं. इसके लिए पार्टियों ने गुपकार घोषणा पत्र पर आम सहमति बनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.