अहमदाबाद : गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक के कार्यालय ने यह जानकारी दी.
कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधायक को बीते कुछ दिन से बुखार था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए गुजरात के तीसरे विधायक हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.
कांग्रेस विधायक को दो सप्ताह पहले ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. भाजपा विधायक का इलाज चल रहा है.
एक दिन में आठ हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस, कुल संक्रमित 1.90 लाख से अधिक
बता दें, गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के सोमवार को 423 नए मरीज आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,217 हो गई. वहीं 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,063 पहुंच गया.