श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में दो सीटों लद्दाख और अनंतनाग पर मतदान जारी है. इसी बीच पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड से हमले की खबर है. हालांकि, हमले के बाद भी वोटिंग जारी है.
अनंतनाग सीट पर 3 चरणों में मतदान होना है. पुलवामा इसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. आतंकी हमले की दृष्टि से पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में दो सीटों लद्दाख और अनंतनाग पर मतदान हो रहा है. पिछली बार मात्र 36 वोट से लद्दाख संसदीय सीट पर कब्जा जमाने वाली भाजपा के लिए इस बार फिर से जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती है.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी में वोटिंग, राहुल-स्मृति के बीच मुकाबला
कांग्रेस भी इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरा जोर आजमा रही है, तो दूसरी ओर दो निर्दलीय उम्मीदवार भी कम नहीं आंके जा रहे.