हैदराबाद : आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापट्टनम गैस लीक दुर्घटना में प्रभावित लोगों और मृतकों के परिजनों के लिए 30 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है. इसके लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने जीओ जारी किया है. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से जारी की गई.
आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए जीओ के मुताबिक-
- इस घटना में जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये.
- जिनका अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है, उन्हें 2500 रुपये.
- जो लोग अस्पाल में दो से तीन दिन के लिए भर्ती हैं, उन्हें एक लाख रुपये.
- जो लोग वेंटिलेटर पर हैं, उन्हें दस लाख रुपये.
- इस घटना में प्रभावित गांव के लोगों को दस हजार रुपये.
वहीं राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने इस मामले में एलजी पॉलिमर्स इंडिया पर 50 करोड़ रुपये का अंतरिम जुर्माना लगाया. इसके साथ ही मामले के संबंध में केंद्र और अन्य से जवाब मांगा.
बता दें कि इस घटना में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 12 हो गई है. एक अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान तड़के दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 32 वर्षीय गंगाधर चौधरी के रूप में हुई, जिसके बाद गुरुवार तड़के एलजी पॉलीमर्स संयंत्र से स्टाइरीन गैस लीक होने से मृत हुए लोगों की संख्या 12 हो गई है.
इससे पहले, विशाखापत्तनम पुलिस ने घटना में मारे गए 11 लोगों की सूची जारी की थी. पीड़ित आरआर वेंकटपुरम और रासायनिक कारखाने के आसपास के गांवों के निवासी थे. गैस लीक कांड में 300 से अधिक लोग प्रभावित भी हुए हैं, जिनमें 48 बच्चे शामिल हैं. पीड़ितों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 20 की हालत गंभीर है.
अधिकारियों ने कहा कि अकेले केजीएच अस्पताल में 193 पीड़ित भर्ती हैं. उनमें से कुछ की हालत में सुधार हुआ है और उन्हें शुक्रवार शाम तक छुट्टी मिलने की संभावना है.