ETV Bharat / bharat

आईएनएक्स मीडिया केस: NITI आयोग के पूर्व CEO के खिलाफ CBI कार्रवाई को सरकार की मंजूरी - NITI Aayog CEO Sindhushree Kullar

INX मीडिया मामले में सीबीआई ने नीति आयोग की पूर्व सीईओ के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी, जिसे अब सरकार द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है. इसके अलावा भी सरकार ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है. जानें कौन हैं ये लोग...

सीबीआई
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:57 AM IST

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया केस में केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को कार्रवाई करने की अनुमति दे दी है. केंद्र सरकार ने NITI आयोग की पूर्व सीईओ सिंधुश्री खुल्लर और अन्य पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.

दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांस्फॉर्मिंग इंडिया (NITI आयोग) के पूर्व CEO सिंधुश्री खुल्लर के खिलाफ सीबीआई मुकदमा चलाना चाहती थी. इसके लिए CBI ने सरकार से निर्देश मांगे थे. जानकारी के मुताबिक सरकार ने मुकदमा चलाने की मंजूरी (sanction to prosecute) दे दी है.

खुल्लर के अलावा, सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के पूर्व सचिव अनूप के पुजारी, वित्त मंत्रालय में तत्कालीन निदेशक प्रबोध सक्सेना, और आर्थिक मामलों के विभाग में रबींद्र प्रसाद के पूर्व अवर सचिव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.

अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने इस साल फरवरी में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी.

पढ़ेंः आईएनएक्स मीडिया डील: कोर्ट ने चिदंबरम को 14 दिन के लिए जेल भेजा

खुल्लर ने 2004 और 2008 के दौरान आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया. पुजारी 2006 और 2010 के दौरान संयुक्त सचिव थे. सक्सेना ने 2008 से 2010 के बीच विभाग के निदेशक के रूप में काम किया और प्रसाद ने जांच के दौरान भी काम किया.

आपको बता दें कि CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) द्वारा 15 मई, 2017 को FIPB (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) में अनियमितता का आरोप लगाया गया था इसके बाद 2007 में INX मीडिया को विदेशी धनराशि प्राप्त करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.

एक समय था जब INX मीडिया के मालिक पीटर और इंद्राणी मुखर्जी थे, जो कि इस मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में मुख्य संदिग्ध थे.

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया केस में केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को कार्रवाई करने की अनुमति दे दी है. केंद्र सरकार ने NITI आयोग की पूर्व सीईओ सिंधुश्री खुल्लर और अन्य पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.

दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांस्फॉर्मिंग इंडिया (NITI आयोग) के पूर्व CEO सिंधुश्री खुल्लर के खिलाफ सीबीआई मुकदमा चलाना चाहती थी. इसके लिए CBI ने सरकार से निर्देश मांगे थे. जानकारी के मुताबिक सरकार ने मुकदमा चलाने की मंजूरी (sanction to prosecute) दे दी है.

खुल्लर के अलावा, सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के पूर्व सचिव अनूप के पुजारी, वित्त मंत्रालय में तत्कालीन निदेशक प्रबोध सक्सेना, और आर्थिक मामलों के विभाग में रबींद्र प्रसाद के पूर्व अवर सचिव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.

अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने इस साल फरवरी में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी.

पढ़ेंः आईएनएक्स मीडिया डील: कोर्ट ने चिदंबरम को 14 दिन के लिए जेल भेजा

खुल्लर ने 2004 और 2008 के दौरान आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया. पुजारी 2006 और 2010 के दौरान संयुक्त सचिव थे. सक्सेना ने 2008 से 2010 के बीच विभाग के निदेशक के रूप में काम किया और प्रसाद ने जांच के दौरान भी काम किया.

आपको बता दें कि CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) द्वारा 15 मई, 2017 को FIPB (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) में अनियमितता का आरोप लगाया गया था इसके बाद 2007 में INX मीडिया को विदेशी धनराशि प्राप्त करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.

एक समय था जब INX मीडिया के मालिक पीटर और इंद्राणी मुखर्जी थे, जो कि इस मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में मुख्य संदिग्ध थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL34
CBI-INX
INX Media case: Govt issues sanction to CBI to prosecute ex-NITI Aayog CEO, others
         New Delhi, Sep 27 (PTI) The government has issued a sanction to the CBI to prosecute former NITI Aayog CEO Sindhushree Kullar and others in connection with the FIPB clearance granted to INX Media, officials said.
         Besides Khullar, the government has also sanctioned the prosecution of former secretary of the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises Anup K Pujari, the then director in the Finance Ministry Prabodh Saxena, and former under secretary in the Department of Economic Affairs Rabindra Prasad in the case involving INX Media, they said.
         The government had already sanctioned the prosecution of former finance minister P Chidambaram in February this year, the officials said.
         Khullar served as additional secretary in the Department of Economic Affairs during 2004 and 2008. Pujari was the joint secretary during 2006 and 2010; Saxena served as the director of the department between 2008 and 2010, and Prasad also worked during the period under investigation, they said.
         An FIR was filed by the Central Bureau of Investigation (CBI) on May 15, 2017, alleging irregularities in the Foreign Investment Promotion Board (FIPB) clearance to INX Media for receiving overseas funds in 2007 when Chidambaram was the finance minister in the UPA government.
         INX Media was once owned by Peter and Indrani Mukherjea, prime suspects in this money laundering and corruption case. PTI ABS
KJ
KJ
09271655
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:57 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.