ETV Bharat / bharat

बजट प्रस्तावों से एसी, रेफ्रिजरेटर होंगे महंगे, सोना-चांदी सस्ता - इम्पोर्टेड कलपुर्जों पर सीमा शुल्क

वित्त मंत्री ने सोमवार को पेश बजट में इम्पोर्टेड कलपुर्जों पर सीमा शुल्क बढ़ाए जाने का प्रपोजल किया है. उनके मुताबिक, कुछ सामान सस्ता तो कुछ महंगा होगा.

import duty
बजट प्रस्ताव
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : बजट में किये गये प्रस्तावों से घरों में उपयोग होने वाले रेफ्रिजरेटर, एलईडी लाइट और मोबाइल फोन जैसे सामान महंगे हो जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पेश बजट में आयातित कल-पुर्जों पर सीमा शुल्क बढ़ाये जाने का प्रस्ताव किया. हालांकि, सोना और चांदी के आयात पर सीमा शुल्क युक्तिसंगत किये जाने से ये मूल्यवान धातुएं सस्ती होंगी.

महंगी होने वाली आयातित वस्तुओं की सूची :

  • रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर के लिये कॉम्प्रेशर
  • प्रिंटेड सर्किट बोर्ड जैसे हिस्से-पुर्जे
  • कच्ची रेशम और कपास
  • सौर इनवर्टर और लालटेन
  • वाहनों के विंडस्क्रीन
  • वाइपर, सिग्नल के उपकरण
  • पीसीबीए, कैमरा, मोड्यूल, कनेक्टर
  • बैक कवर, मोबाइल फोन के उपकरण, मोबाइल फोन चार्जर के कल-पुर्जे
  • लिथियम ऑयन बैटरी में उपयोग कच्चे उत्पाद प्रिंटर के इकं-काट्रिज
  • इंक स्प्रे नोजल, चमड़े के तैयार उत्पाद, नाइलोन फाइबर और धागा
  • प्लास्टिक बिल्डर वेयर, तराशे गये सिंथेटिक पत्थर

पढ़ें : ईटीवी भारत से बोले गडकरी- गांव, गरीब, मजदूर और किसानों के साथ न्याय करने वाला बजट

आयातित सस्ते हुए सामान :

  • सोना और सोने के बने अलौह धातु (गोल्ड डोर)
  • चांदी और चांदी के बने अलौह धातु (सिल्वर डोर)
  • प्लैटनिम और पैलेडियम
  • अंतरराष्ट्रीय संगठनों और राजनयिक मिशन द्वारा आयातित चिकित्सा उपकरण

नई दिल्ली : बजट में किये गये प्रस्तावों से घरों में उपयोग होने वाले रेफ्रिजरेटर, एलईडी लाइट और मोबाइल फोन जैसे सामान महंगे हो जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पेश बजट में आयातित कल-पुर्जों पर सीमा शुल्क बढ़ाये जाने का प्रस्ताव किया. हालांकि, सोना और चांदी के आयात पर सीमा शुल्क युक्तिसंगत किये जाने से ये मूल्यवान धातुएं सस्ती होंगी.

महंगी होने वाली आयातित वस्तुओं की सूची :

  • रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर के लिये कॉम्प्रेशर
  • प्रिंटेड सर्किट बोर्ड जैसे हिस्से-पुर्जे
  • कच्ची रेशम और कपास
  • सौर इनवर्टर और लालटेन
  • वाहनों के विंडस्क्रीन
  • वाइपर, सिग्नल के उपकरण
  • पीसीबीए, कैमरा, मोड्यूल, कनेक्टर
  • बैक कवर, मोबाइल फोन के उपकरण, मोबाइल फोन चार्जर के कल-पुर्जे
  • लिथियम ऑयन बैटरी में उपयोग कच्चे उत्पाद प्रिंटर के इकं-काट्रिज
  • इंक स्प्रे नोजल, चमड़े के तैयार उत्पाद, नाइलोन फाइबर और धागा
  • प्लास्टिक बिल्डर वेयर, तराशे गये सिंथेटिक पत्थर

पढ़ें : ईटीवी भारत से बोले गडकरी- गांव, गरीब, मजदूर और किसानों के साथ न्याय करने वाला बजट

आयातित सस्ते हुए सामान :

  • सोना और सोने के बने अलौह धातु (गोल्ड डोर)
  • चांदी और चांदी के बने अलौह धातु (सिल्वर डोर)
  • प्लैटनिम और पैलेडियम
  • अंतरराष्ट्रीय संगठनों और राजनयिक मिशन द्वारा आयातित चिकित्सा उपकरण
Last Updated : Feb 1, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.