कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर फिर हमला बोला है. धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डर का ऐसा माहौल है कि खुलकर चर्चा भी नहीं कर सकते.
उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि यहां डर नहीं है. क्या आपकी आंखों में डर नहीं है. उन्होंने कहा कि 'मैं जबसे यहां आया हूं डर महसूस कर रहा हूं. राजभवन में जब एक व्यक्ति आता है, जिसकी समाज में हैसियत है एक अनुरोध करता है कि मेरा असली नाम गेट पर मत बताना. वह परंपरा रुकी नहीं है.'
उन्होंने कहा कि डर इतना ज्यादा है कि आप उसकी चर्चा तक नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये डर के ही कारण है कि 10 ईंट और आधा बोरी सीमेंट आप अपनी मर्जी से नहीं लगवा सकते.
पढ़ें- राज्यपाल धनखड़ का बड़ा बयान- बंगाल में अल कायदा ने पांव पसार लिए हैं
धनखड़ ने कहा कि 'पश्चिम बंगाल में सिंडीकेट सक्रिय हैं जो रसीद के जरिए वसूली कर रहे हैं. क्या वह पैसा सरकारी खजाने में जा रहा है. डर और लोकतंत्र एक साथ जिंदा नहीं रह सकते.'