मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त करने से इनकार कर दिया. उन्होंने सोमवार को कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे से ‘हल्के-फुल्के तरीके’ से निपट रही है.
वह लोकपाल की नियुक्त के लिए पिछले छह दिनों से अनशन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार का अगंभीर रवैया बहुत निराश करने वाला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोकपाल विधेयक के मसौदा को लेकर आम आदमी को गुमराह कर रही है.
पढ़ें: भारत को दूसरा विकल्प देगी AAP, कांग्रेस-NCP से गठबंधन नहीं
केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे, महाराष्ट्र के मंत्री गिरिश महाजन और हजारे के बीच अहमद नगर के रालेगण सिद्धी गांव में बातचीत सोमवार को भी बेनतीजा रही.
पिछले छह दिनों में 81 वर्षीय हजारे का वजन 4. 25 किग्रा कम हो गया है.
दिन में किसानों और महिलाओं सहित करीब 2600 ग्रामीणों ने अहमदनगर जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.