ETV Bharat / bharat

डिटेंशन कैंप के बारे में मोदी झूठ बोल रहे हैं: गोगोई - मटिया में तीन हजार अवैध प्रवासी

कांग्रेस नेता तरूण गोगोई ने पीएम मोदी के डिटेंशन कैंप को लेकर दिए बयान पर तंज कसा है. जानें गोगोई ने पीएम पर वार करते हुए क्या कुछ कहा...

gogoi-on-modi-lying-about-detention-camps
तरुण गोगोई
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 4:07 PM IST

गुवाहाटी : देश में कोई डिटेंशन कैंप नहीं होने का बयान देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरूण गोगोई ने दावा किया कि भाजपा नीत सरकार ने असम के गोआलपाड़ा जिले में एक डिटेंशन कैंप बनाने के लिए 46 करोड़ रुपये मंजूर किए थे.

गोगोई ने कहा कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार असम की उनकी अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य में डिटेंशन कैंप की स्थापना की है.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने अवैध प्रवासियों के लिए डिटेंशन कैंप की स्थापना की वकालत की थी.

गोगोई ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मोदी झूठे हैं.'

कांग्रेस नेता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में आयोजित एक रैली में दिये गए मोदी के बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में कोई डिटेंशन कैंप नहीं है.

गोगोई ने कहा, 'असम के गोआलपाड़ा जिले के मटिया में तीन हजार अवैध प्रवासियों के रहने के मद्देनजर एक बड़े डिटेंशन कैंप के निर्माण के लिए (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी की सरकार ने 46 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. वह अचानक कहते हैं कि देश में कोई डिटेंशन केंद्र नहीं है.'

उन्होंने जोर देकर पूछा, भाजपा सरकार ने 2018 में किस लिए 46 करोड़ रुपये मंजूर किए. यह दिखाता है कि मोदी झूठे हैं.

उन्होंने कहा कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय के 2008 के निर्देशों के अनुसार राज्य में उनकी अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने निरोध केंद्रों की स्थापना की है.

असम में गोगोई लगातार तीन बार अर्थात 15 साल तक प्रदेश की कांग्रेस सरकर की अगुवाई की.

पढ़ें : असम का डिटेंशन सेंटर, जानें इसकी क्षमता

उन्होंने कहा, वे (भाजपा) कहते हैं कि इन (डिटेंशन) केंद्रों का निर्माण कांग्रेस ने कराया है. हमने उनका निर्माण गुवाहाटी उच्च न्ययालय के आदेश के अनुसार कराया है और वह उन लोगों के लिए है जिन्हें विदेशी अधिकरण ने विदेशी घोषित किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि असम से अवैध प्रवासियो को वापस भेजने से भाजपा सरकार को कोई नहीं रोक रहा है.

उन्होंने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल अवैध प्रवासियों (की उपस्थिति) के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. ठीक है, तो आप उनकी पहचान कर उन्हें निर्वासित क्यों नहीं करते.

गोगोई ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया था अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया जाएगा. आपने अब तक उनकी पहचान क्यों नहीं की. किसने आपको रोका है. बांग्लादेश असम में रह रहे अपने नागरिकों की वास्तविक सूची चाहता है और कहा भी है कि वह उन्हें स्वीकार कर लेगा.'

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि सोनोवाल ने उच्चतम न्यायालय में अवैध प्रवासी (न्यायाधिकरण द्वारा निर्धारित) अधिनियम, 1983 को रद्द करने के लिए एक मुकदमा लड़ा था और अब उनकी सरकार तीन साल से प्रदेश में है, मुख्यमंत्री ने अब तक अवैध प्रवासियों के निर्वासित नहीं किया है.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 2016 के बाद असम में आने वाले सभी विदेशियों (जब से राज्य में बीजेपी सत्ता में आई है) को निकाला जाएगा, लेकिन उन्हें निकालने के बजाय भाजपा सरकार अधिक से अधिक विदेशियों को लाने के लिए संशोधित नागरिकता कानून लेकर आई है.'

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कानून के जरिये धार्मिक और भाषायी आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश को समझकर ही पूरे देश में लोग सीएए के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं.

राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मामले में गोगोई ने कहा कि इसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मोदी अब कह रहे हैं कि देशव्यापी नागरिक पंजी का कोई प्रस्ताव ही नहीं है. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री संसद में कहते हैं कि यह व्यवस्था पूरे देश में लागू की जाएगी.

महाराष्ट्र एवं झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की ओर इशारा करते हुए गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झूठे प्रचार के कारण विश्वसनीयता खो रहे हैं.

गुवाहाटी : देश में कोई डिटेंशन कैंप नहीं होने का बयान देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरूण गोगोई ने दावा किया कि भाजपा नीत सरकार ने असम के गोआलपाड़ा जिले में एक डिटेंशन कैंप बनाने के लिए 46 करोड़ रुपये मंजूर किए थे.

गोगोई ने कहा कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार असम की उनकी अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य में डिटेंशन कैंप की स्थापना की है.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने अवैध प्रवासियों के लिए डिटेंशन कैंप की स्थापना की वकालत की थी.

गोगोई ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मोदी झूठे हैं.'

कांग्रेस नेता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में आयोजित एक रैली में दिये गए मोदी के बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में कोई डिटेंशन कैंप नहीं है.

गोगोई ने कहा, 'असम के गोआलपाड़ा जिले के मटिया में तीन हजार अवैध प्रवासियों के रहने के मद्देनजर एक बड़े डिटेंशन कैंप के निर्माण के लिए (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी की सरकार ने 46 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. वह अचानक कहते हैं कि देश में कोई डिटेंशन केंद्र नहीं है.'

उन्होंने जोर देकर पूछा, भाजपा सरकार ने 2018 में किस लिए 46 करोड़ रुपये मंजूर किए. यह दिखाता है कि मोदी झूठे हैं.

उन्होंने कहा कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय के 2008 के निर्देशों के अनुसार राज्य में उनकी अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने निरोध केंद्रों की स्थापना की है.

असम में गोगोई लगातार तीन बार अर्थात 15 साल तक प्रदेश की कांग्रेस सरकर की अगुवाई की.

पढ़ें : असम का डिटेंशन सेंटर, जानें इसकी क्षमता

उन्होंने कहा, वे (भाजपा) कहते हैं कि इन (डिटेंशन) केंद्रों का निर्माण कांग्रेस ने कराया है. हमने उनका निर्माण गुवाहाटी उच्च न्ययालय के आदेश के अनुसार कराया है और वह उन लोगों के लिए है जिन्हें विदेशी अधिकरण ने विदेशी घोषित किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि असम से अवैध प्रवासियो को वापस भेजने से भाजपा सरकार को कोई नहीं रोक रहा है.

उन्होंने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल अवैध प्रवासियों (की उपस्थिति) के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. ठीक है, तो आप उनकी पहचान कर उन्हें निर्वासित क्यों नहीं करते.

गोगोई ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया था अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया जाएगा. आपने अब तक उनकी पहचान क्यों नहीं की. किसने आपको रोका है. बांग्लादेश असम में रह रहे अपने नागरिकों की वास्तविक सूची चाहता है और कहा भी है कि वह उन्हें स्वीकार कर लेगा.'

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि सोनोवाल ने उच्चतम न्यायालय में अवैध प्रवासी (न्यायाधिकरण द्वारा निर्धारित) अधिनियम, 1983 को रद्द करने के लिए एक मुकदमा लड़ा था और अब उनकी सरकार तीन साल से प्रदेश में है, मुख्यमंत्री ने अब तक अवैध प्रवासियों के निर्वासित नहीं किया है.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 2016 के बाद असम में आने वाले सभी विदेशियों (जब से राज्य में बीजेपी सत्ता में आई है) को निकाला जाएगा, लेकिन उन्हें निकालने के बजाय भाजपा सरकार अधिक से अधिक विदेशियों को लाने के लिए संशोधित नागरिकता कानून लेकर आई है.'

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कानून के जरिये धार्मिक और भाषायी आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश को समझकर ही पूरे देश में लोग सीएए के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं.

राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मामले में गोगोई ने कहा कि इसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मोदी अब कह रहे हैं कि देशव्यापी नागरिक पंजी का कोई प्रस्ताव ही नहीं है. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री संसद में कहते हैं कि यह व्यवस्था पूरे देश में लागू की जाएगी.

महाराष्ट्र एवं झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की ओर इशारा करते हुए गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झूठे प्रचार के कारण विश्वसनीयता खो रहे हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.GUWAHATI CAL17
AS-DETENTION-CENTRE-LD-GOGOI
Modi lying about detention camps, sanctioned Rs 46 cr for one
in Assam in 2018: Tarun Gogoi
         (Eds: Adding details)
         Guwahati, Dec 27 (PTI) Senior Congress leader Tarun
Gogoi on Friday called Prime Minister Narendra Modi a "liar"
for saying that there is no detention camp in the country and
claimed that the BJP-led government at the Centre had
sanctioned Rs 46 crore for one in Assam's Goalpara district.
         Gogoi said the Congress government in Assam he had
headed had set up detention camps in the state as per a
Gauhati High Court order.
         Former prime minister Atal Behari Vajpayee had
suggested setting up detention camps for illegal immigrants,
he said.
         "Modi is a liar", Gogoi said at a press conference
here, referring to a rally by the prime minister at the
national capital in which he had said there is no detention
camp in the country.
         "In 2018, the Narendra Modi government had sanctioned
Rs 46 crore for constructing the largest detention centre at
Matia in Goalpara district of Assam for housing 3,000 illegal
immigrants. Suddenly he says there is no detention camp,"
Gogoi said.
         "Why did the BJP government in 2018 sanction Rs 46
crore? This shows Modi is a liar", Gogoi asserted.
         He said the Congress government which he helmed in
the state had set up detention camps in Assam as per the
directions of the Gauhati High Court in 2008.
         Gogoi had led three consecutive governments in the
state from 2001 to 2016.
         "They (BJP) say these (detention) camps were set up by
the Congress. We set them up as per the order of the High
Court to detain people who were declared 'foreigners' by
the Foreigners' Tribunal," he said.
         The Congress stalwart said nobody is stopping the
BJP government from deporting the illegal immigrants from
Assam.
         "Chief Minister Sarbananda Sonowal accuses Congress of
being responsible for (the presence of) illegal immigrants.
All right, then why do you not detect and deport them?
         "Both Prime Minister Narendra Modi and Union Home
Minister Amit Shah had promised that illegal immigrants will
be deported. Why have you not identified them? Who prevented
you? Bangladesh wants a genuine list of its citizens in Assam
and says it will accept them," Gogoi said.
         Hitting out at the BJP, he said though Sonowal had
fought a case in the Supreme Court for repealing the Illegal
Migrants (Determination by Tribunal) Act, 1983 and his
government is in power in Assam for three years, the chief
minister has not deported illegal immigrants.
         Gogoi said Assam was rocked by protests against CAA as
the "state government was working in subservience to the
Centre" and blamed Sonowal and his cabinet colleagues Himanta
Biswa Sarma and Chandra Mohan Patowary for the situation.
         "The prime minister had promised that all foreigners
coming to Assam after 2016 (when BJP came to power in the
state) will be weeded out. But, instead of deporting them, the
BJP government has introduced CAA to bring in more
foreigners," he said.
         The former chief minister said people across the
country have hit the streets against CAA "understanding that
the BJP government wants to polarise the people on religious
and linguistic lines through the Act".
         On the National Register of Citizens (NRC), Gogoi
said, "After witnessing countrywide stir against the NRC, Modi
now says there is no proposal for a countrywide register of
citizens. But, the union home minister had informed the
Parliament that the exercise would be done across the
country."
         Gogoi said Prime Minister Narendra Modi is "losing
credibility because of his false propaganda" and pointed to
the electoral debacles of the BJP in Maharashtra and Jharkhand
to buttress his point.
         Meanwhile, an engineer who claimed to be associated
with the Assam Police Housing Corporation, that has
purportedly undertaken the construction of the Matia detention
camp, 150 km from Guwahati, said the facility will be ready
next year.
         The detention centre, work for which began in 2018,
will have 15 four-storied buildings and house 200 detainees in
each. There will be 90 common bathrooms and toilets and a
recreation centre, he claimed.
         The engineer told a visiting journalist that 200-300
people are working every day for the construction of the
detention centre. PTI ESB CORR KK
ACD
ACD
12272119
NNNN
Last Updated : Dec 28, 2019, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.