लखनऊ : रमजान के दौरान गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्या ने माइक से अजान और सेहरी के एलान पर रोक लगा दी. हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी ने अपना फैसला उलट दिया.
इस मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाधिकारी के इस बयान की निंदा की और इसे गैर जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर मस्जिदों में नमाज न होना तो ठीक है, लेकिन अजान पर पाबंदी ठीक नहीं है.
वहीं, इस मामले पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि रमजान के दौरान अजान पर रोक लगाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.