नई दिल्ली: प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में भारत का पहला एंडी स्मॉग टावर लगाया गया है. दरअसल गौतम गंभीर फाउंडेशन द्वारा लाजपत नगर के खुले भाग में पहला एयर-प्यूरीफायर सिस्टम लगाया गया, जिसका उद्घाटन आज पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने किया.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले से ही खतरनाक स्तर से कई गुना ज्यादा बढ़ा हुआ है, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सरकार को फटकार लगा चुकी है. इस दिशा में सांसद गौतम गंभीर के फाउंडेशन ने लोगों को शुद्ध हवा देने के लिए पहली बार एक अच्छी पहल की है.
इसे भी पढ़ें- हाल फिलहाल दिल्ली वासियों को नहीं मिलेगी प्रदूषण से राहत
500 से 600 मीटर एरिया को मिलेगी शुद्ध हवा
20 फीट ऊंचाई वाला यह टॉवर अपने आसपास के 500 से 600 मीटर एरिया की हवा को शुद्ध करके बाहर निकालेगा. बताया जा रहा है कि यह एयर-प्यूफायर एक बार मे 25 हजार से लेकर छ: लाख क्यूबिक प्रदूषित हवा अपने अंदर खींचेगा और उसके बाद शुद्ध हवा करके बाहर निकालेगा.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में नहीं थम रहा प्रदूषण का कहर, AQI 400 के पार
अन्य स्थानों पर भी लगेंगे टावर
प्रयोग के तौर पर इस टावर को गौतम गंभीर फाउंडेशन के द्वारा लगाया गया है और आने वाले समय मे इस तरह के और भी टावर लगाए जाएंगे, ताकि दिल्लीवालों को शुद्ध हवा मिल सके.