ब्रह्मपुर : ओडिशा के दंगलपादु गांव में उन आठ लोगों का अंतिम संस्कार सोमावार को एक साथ कर दिया गया, जिनकी एक बस हादसे मौत हो गई थी.
दरअसल बस में सवार लोग एक नजदीकी गांव में सगाई समारोह में शिरकत करने जा रहे थे, बिजली की उच्च क्षमता वाले तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई थी.
पढे़ं : आंध्र प्रदेश : पिकअप और ऑटो की भिडंत से भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. वहीं दंगलपादु और आसपास के गांवों के लोग पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने आ रहे हैं.
इस गांव में रहने वाले 80 वर्षीय एक व्यक्ति के.रामेया ने कहा, ' मैं बहुत दुखी हूं. ऐसा पहली बार मेरे जीवन में हो रहा है, जब मैंने आठ शवों को एक साथ चिता पर जलते देखा है.'
आपको बता दें कि इस दुर्घटना में छह महिलाओं सहित 10 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई थी जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे.