ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में बस हादसा, 4 लोगों की मौत-कई घायल

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 2:14 PM IST

यूपी के मथुरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई यात्री घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस में 65 सवारी थे.

four people died in road accident
बस में कैंटर ने मारी टक्कर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार एक कैंटर खड़ी बस में जा घुसी. इस हादसे में बस सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस सवार सभी लोग बिहार से दिल्ली की ओर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान की जा रही है.

यमुनापार थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे माइल संख्या 105 पर रोड किनारे प्राइवेट बस खड़ी थी, जिसमें डीजल खत्म हो गया था. बस चालक डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप गया था, तभी तेज रफ्तार आई कैंटर ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम मोहम्मद रमज़ी निवासी बिहार, गोपाल बीजू निवासी बिहार, मोहम्मद शमशेर निवासी बिहार और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. प्राइवेट बस बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी.

बस में कैंटर ने मारी टक्कर

बस सवार यात्री मोहम्मद फारुख ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली द्वारका जा रही थी. बस में डीजल खत्म हो गया था. चालक डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर गया था, तभी पीछे से आई कैंटर ने टक्कर मार दी. बस सवार चार लोगों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस में 65 सवारी थी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार एक कैंटर खड़ी बस में जा घुसी. इस हादसे में बस सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस सवार सभी लोग बिहार से दिल्ली की ओर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान की जा रही है.

यमुनापार थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे माइल संख्या 105 पर रोड किनारे प्राइवेट बस खड़ी थी, जिसमें डीजल खत्म हो गया था. बस चालक डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप गया था, तभी तेज रफ्तार आई कैंटर ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम मोहम्मद रमज़ी निवासी बिहार, गोपाल बीजू निवासी बिहार, मोहम्मद शमशेर निवासी बिहार और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. प्राइवेट बस बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी.

बस में कैंटर ने मारी टक्कर

बस सवार यात्री मोहम्मद फारुख ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली द्वारका जा रही थी. बस में डीजल खत्म हो गया था. चालक डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर गया था, तभी पीछे से आई कैंटर ने टक्कर मार दी. बस सवार चार लोगों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस में 65 सवारी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.