पलक्कड़ : केरल के पलक्कड़ जिले में अत्तापैडी के पास खोज अभियान के दौरान एक महिला समेत तीन संदिग्ध माओवादियों को सोमवार को मार गिराया गया. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि थंडरबोल्ट दस्ते के कर्मियों पर माओवादियों ने गोली चलाई, जिसका दस्ते ने जवाब दिया.
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ सोमवार को पलक्कड़ जिले में स्थिक अट्टापड़ी के मंजाकट्टी पहाड़ी क्षेत्र में थंडरबोल्ड दस्ते की नियमित कॉम्बिंग अभियान के दौरान हुई. जंगल में छिपे नक्सलियों ने थंडरबोल्ड पर गोलियां चलानी शुरु कर दीं, जिसके जवाब में थंडरबोल्ड दस्ते ने भी गोलियां बरसाईं.
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार मरने वाले नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. इनमें सुरेश, कार्तिक, श्रीमाथी और मणिवसकम शामिल हैं.
पढ़ें: केरल में महिला सहित तीन माओवादियों को ढेर किया गया
बता दें, चारों शवों को त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. ओट्टापलम के सबकलेक्टर ने जांच प्रक्रियाओं को सत्यापित किया है.
जानकारी के लिए बता दें कि सब कलेक्टर और एसपी जी शिवविक्रम ने सुबह 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचने वाले जांचकर्ताओं की टीम का नेतृत्व किया और साथ ही साथ 10 सदस्यों के दो अलग-अलग समूहों को बाकी नक्सलियों का पता लगाने के लिए रवाना भी कर दिया है. हमलावरों ने निरीक्षण के समय फिर से पहाड़ी क्षेत्र से गोलीबारी शुरू कर दी.
गौरतलब है कि ऑपरेशन में एक माओवादी की मौत हो गई. केरल पुलिस और नक्सल विरोधी पुलिस दल के अलावा, तमिलनाडु और कर्नाटक के पुलिस दस्ते ने भी मंजाकांडी में सेना की टुकड़ी तैनात की है.