श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा श्रीनगर में चलाए गए दो एंटी ड्रग्स अभियानों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हसीब मुगल ने दी.
उन्होंने कहा कि आज दो एंटी ड्रग्स अभियान चलाए गए और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक ऑपरेशन के दौरान श्रीनगर की झेलम मार्केट में एक ड्रग मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ. वहीं, दूसरे ऑपरेशन में टांकीपोरा क्षेत्र से लगभग तीन किलोग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ जब्त किया गया.
श्रीनगर पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस साल उसने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत नौ कुख्यात ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ड्रग पेडलिंग में शामिल सभी लोगों को संदेश दिया कि वह श्रीनगर को ड्रग मुक्त बनाएंगे.
पढ़ें- गुजरात के तट से पकड़ा गया पाकिस्तानी मछुआरा
पुलिस ने आगे कहा कि उसने 2020 में ड्रग पेडलिंग नेटवर्क में शामिल 145 लोगों के खिलाफ 87 मामले दर्ज किए हैं और उन सभी को गिरफ्तार किया है, जबकि पिछले साल श्रीनगर पुलिस ने ड्रग पेडलिंग नेटवर्क में शामिल 126 लोगों को 81 मामले दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया था. इसके अलावा 2015 में भी पुलिस ने 50 मामलों में 81 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था.