ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में 25 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार - चार युवकों ने गैंगरेप किया

महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का है. चार युवकों ने गैंगरेप किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सामूहिक दुष्कर्म
सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 6:00 PM IST

चंड़ीगढ़ : हरयाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में 25 साल की एक युवती के साथ जबरन मारपीट की गई और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. यह मामला शनिवार देर रात का है, जहां आरोपी ने युवती के सिर पर वार कर दिया. युवती पश्चिम बंगाल की निवासी है.

पुलिस ने रविवार को कहा, 'एक सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को सूचित किया, जहां घटनास्थल से मात्र 100 मीटर पर पुलिस वाहन गस्त दे रहा था, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. युवती को समय से अस्पताल पहुंचाया गया. युवती की स्थिति अब खतरे के बाहर है. चारों आरोपियों को गुरुग्राम के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार कर लिया गया है.'

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजन (23), पवन (24), पंकज (26) और गोविंद (20) के रूप में हुई, सभी चक्करपुर गांव के निवासी हैं. रंजन प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में ऑफिस ब्यॉय का काम करता है, जबकि अन्य स्विगी, जोमैटो में काम करते हैं.

पढ़ें :- जयपुर : लोन दिलाने का झांसा देकर सीए ने विवाहिता से दुष्कर्म किया

युवती को कथित तौर पर सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से रात करीब 1:30 बजे पेड सेक्स के लिए पिक कर डीएलएफ स्थित ऑफिस में ले गया. रंजन जैसे ही युवती को ऑफिस ले गया, वहां पहले से ही उसके तीन और साथी मौजूद थे. रंजन ने युवती से सभी के साथ सेक्स करने को कहा, लेकिन युवती ने आपत्ति जताई, जिसके बाद उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया गया और मारपीट की गई.

चंड़ीगढ़ : हरयाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में 25 साल की एक युवती के साथ जबरन मारपीट की गई और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. यह मामला शनिवार देर रात का है, जहां आरोपी ने युवती के सिर पर वार कर दिया. युवती पश्चिम बंगाल की निवासी है.

पुलिस ने रविवार को कहा, 'एक सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को सूचित किया, जहां घटनास्थल से मात्र 100 मीटर पर पुलिस वाहन गस्त दे रहा था, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. युवती को समय से अस्पताल पहुंचाया गया. युवती की स्थिति अब खतरे के बाहर है. चारों आरोपियों को गुरुग्राम के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार कर लिया गया है.'

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजन (23), पवन (24), पंकज (26) और गोविंद (20) के रूप में हुई, सभी चक्करपुर गांव के निवासी हैं. रंजन प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में ऑफिस ब्यॉय का काम करता है, जबकि अन्य स्विगी, जोमैटो में काम करते हैं.

पढ़ें :- जयपुर : लोन दिलाने का झांसा देकर सीए ने विवाहिता से दुष्कर्म किया

युवती को कथित तौर पर सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से रात करीब 1:30 बजे पेड सेक्स के लिए पिक कर डीएलएफ स्थित ऑफिस में ले गया. रंजन जैसे ही युवती को ऑफिस ले गया, वहां पहले से ही उसके तीन और साथी मौजूद थे. रंजन ने युवती से सभी के साथ सेक्स करने को कहा, लेकिन युवती ने आपत्ति जताई, जिसके बाद उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया गया और मारपीट की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.