अमरावती : कोविड-19 लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में पूर्व तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक चिंतामणि प्रभाकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को उसे हिरासत में लिया था, जब उसने एलुरु शहर के पास कलापरु टोल पर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की. विधायक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कोविड-19 लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था.
पढे़ं : बंगाल के राज्यपाल भाजपा के प्रवक्ता हैं: तृणमूल
इसके बाद प्रभाकर का कोरोना टेस्ट किया गया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई और फिर उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश दिया.