गुवाहाटी: असम की पूर्व मुख्यमंत्री सैयदा अनवारा तैमूर का सोमवार को 83 वर्ष की आयु में ऑस्ट्रेलिया में निधन हो गया. वह असम की अकेली महिला मुख्यमंत्री थी. वह पिछले कुछ वर्षों से अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं और लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. उनका जन्म 24 नवंबर 1936 में हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली असम अनवारा तैमूर का नाम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से गायब था. वह अपने और परिवार के लोगों का नाम रजिस्टर में शामिल करने की प्रक्रिया लिए राज्य में लौटने की योजना बना रही थीं.
इनका नाम उन कुछ उल्लेखनीय नामों में है, जो 30 जुलाई, 2019 को प्रकाशित एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल नहीं हुआ था.
तैमूर 6 दिसंबर, 1980 से 30 जून, 1981 तक असम के मुख्यमंत्री रहीं थीं. असम के इतिहास में, वह राज्य की एकमात्र महिला और मुस्लिम मुख्यमंत्री हैं. इसके अलावा वह भारत के किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री बनने वाली पहली मुस्लिम महिला थीं.
मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल तब समाप्त हुआ. जब राज्य को छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन के अधीन रखा गया. उल्लेखनीय है कि वह 1983 से 1985 तक असम की पीडब्ल्यूडी मंत्री भी रहीं.
अनवारा 1956 में देवचरन बरुआ गर्ल्स कॉलेज, जोरहाट में अर्थशास्त्र की लेक्चरर रहीं. वह 1972, 1978, 1983 और 1991 में असम विधानसभा के लिए निर्वाचित भी हुईं. 1988 में वह भारतीय संसद (राज्यसभा) के लिए नामित हुईं और 1991 में वह असम में कृषि मंत्री के पद पर नियुक्त हुई थीं.
पढ़ें - कांग्रेस सांसद ने नए कृषि कानून को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली थी. अनवारा 2011 में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) में शामिल हुईं.