ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में 15 देशों के राजनयिक, कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधियों से भेंट की - काश्मीरी पंडित

etvbharat
राजनयिकों ने कश्मीरी पंडितों से की भेंट
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:42 PM IST

17:56 January 10

पंडितों ने राजनयिकों को पोस्टर दिखाए, जानें क्या हैं मांगें

पंडितों ने राजनयिकों को पोस्टर दिखाया

कुछ कश्मीरी पंडितों ने 15 देशों के राजनयिकों को पोस्टर भी दिखाया . इनमें से एक पंडित ने केंद्र सरकार और राजनयिकों से अपील की. उन्होंने कहा कि कश्मीर को इस्लामिक आतंकवाद से मुक्त करने करने की जरुरत है .     

17:24 January 10

जम्मू-कश्मीर में 15 देशों के राजनयिक, कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधियों से की भेंट

जम्मू कश्मीर में राजनयिक

अमेरिका सहित 15 देशों के राजदूत जम्मू-कश्मीर में दो दिवसीय दौरे पर आएं है. इस दौरान राजदूतों ने जम्मू-कश्मीर के कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. 

16:17 January 10

JK में राजनयिक- जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य : वियतनाम राजदूत

फाम सनाह चौ का बयान.

श्रीनगर : इस दल का हिस्सा वियतनाम के राजदूत  वियतनाम के राजदूत फाम सनाह चौ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, '  मैं यहां के लोगों के दैनिक जीवन में सामान्य स्थिति देखता हूं, जो एक बहुत सकारात्मक संकेत है. हमने विभिन्न समूहों के साथ बातचीत की है और उन समूहों से यह महसूस किया है कि वे मौजूदा स्थिति से बहुत खुश हैं. 

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब  कहा, 'हम फैक्ट फाइंडिंग टीम नहीं हैं और न ही हम इंटरनेशनल कोर्ट के जज हैं. हमारे पास वो जनादेश भी नही है.' हम यहां आए और खुद महसूस करके आंकलन किया. जब मैंने लोगों से बातचीत कि तो मैंने लोगों के चेहरे पर खुशी महसूस की. 
 

17:56 January 10

पंडितों ने राजनयिकों को पोस्टर दिखाए, जानें क्या हैं मांगें

पंडितों ने राजनयिकों को पोस्टर दिखाया

कुछ कश्मीरी पंडितों ने 15 देशों के राजनयिकों को पोस्टर भी दिखाया . इनमें से एक पंडित ने केंद्र सरकार और राजनयिकों से अपील की. उन्होंने कहा कि कश्मीर को इस्लामिक आतंकवाद से मुक्त करने करने की जरुरत है .     

17:24 January 10

जम्मू-कश्मीर में 15 देशों के राजनयिक, कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधियों से की भेंट

जम्मू कश्मीर में राजनयिक

अमेरिका सहित 15 देशों के राजदूत जम्मू-कश्मीर में दो दिवसीय दौरे पर आएं है. इस दौरान राजदूतों ने जम्मू-कश्मीर के कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. 

16:17 January 10

JK में राजनयिक- जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य : वियतनाम राजदूत

फाम सनाह चौ का बयान.

श्रीनगर : इस दल का हिस्सा वियतनाम के राजदूत  वियतनाम के राजदूत फाम सनाह चौ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, '  मैं यहां के लोगों के दैनिक जीवन में सामान्य स्थिति देखता हूं, जो एक बहुत सकारात्मक संकेत है. हमने विभिन्न समूहों के साथ बातचीत की है और उन समूहों से यह महसूस किया है कि वे मौजूदा स्थिति से बहुत खुश हैं. 

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब  कहा, 'हम फैक्ट फाइंडिंग टीम नहीं हैं और न ही हम इंटरनेशनल कोर्ट के जज हैं. हमारे पास वो जनादेश भी नही है.' हम यहां आए और खुद महसूस करके आंकलन किया. जब मैंने लोगों से बातचीत कि तो मैंने लोगों के चेहरे पर खुशी महसूस की. 
 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 10, 2020, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.