नई दिल्ली : लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने महिला डॉक्टरों को लद्दाख में फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात किया है.
यह पहला मौका है, जब ITBP ने फॉरवर्ड पोस्ट पर महिला डॉक्टरों की तैनाती की है. आईटीबीपी की इन महिला डॉक्टरों को सभी तरह के चार्ज दिए गए हैं.
दरअसल, सीमा पर तनाव को देखते हुए ITBP ने अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) में बदलाव किया है. इससे पहले किसी भी महिला अधिकारी को इन स्थानों पर तैनात करने की इजाजत नहीं थी.
ITBP ने लिंगभेद की परवाह किए बिना कुछ हफ्ते पहले महिला डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को लद्दाख भेजा था.
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पहले, केवल पुरुष डॉक्टरों को LAC के पास फॉरवर्ड पोस्ट पर भेजा जाता था.
अधिकारियों के अनुसार ITBP के अलावा अन्य पैरा-मेडिक्स के साथ भी सैनिकों की देखभाल के लिए अब महिला अधिकारियों को सीमा क्षेत्र में तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन महिला डॉक्टरों को सैनिकों की चिकित्सा आवश्यकताओं की देखरेख करने का काम सौंपा गया है.
पढ़ें - पीओके में चीन का विरोध, डैम के निर्माण पर फूटा लोगों का गुस्सा
इसके अलावा फार्मासिस्ट और नर्सिंग सहायकों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है और आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त आपूर्ति लगातार भेजी जा रही है.