नई दिल्ली : मोदी सरकार ने आज को देश का आम बजट पेश किया. इस आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना टीका से लेकर सैनिक स्कूलों के खोले जाने का एलान किया है. आम बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला ने सीतारमण प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
बिंदुवार पढ़ें निर्मला सीतारमण की प्रेस वार्ता
- बजट में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया गया.
- बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया.
- बजट में सभी आवश्यक जरूरतों का ध्यान दिया गया.
- बजट से अर्थव्यस्था मजबूत होगी.
- बजट में कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया.
- बजट में किसानों की जरूरतों पर ध्यान दिया गया.
- बैंको को घाटे से उबारने के लिए विशेष प्रावधान.
- स्वास्थ्य क्षेत्र में ब्लाक लेवल पर काम किया जाएगा.
- स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश की मांग.
- सरकारी बैंको को 20 हजार करोड़ दिए जाएंगे.
- एलआईसी का आईपीओ लाना एक बड़ा फैसला.
- हमने पिछले साल जो कुछ देखा उसके चलते बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई, जिसमें प्रयोगशालाओं की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, ब्लॉक्स में क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना, टेस्टिंग लैब आदि शामिल हैं.
- बज़ट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है, परन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि बज़ट में कृषि को जगह नहीं मिली. नाबार्ड के लिए आवंटन बढ़ाया गया है ताकि किसानों तक ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले.
- बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान.
- किसानों के जीवन में सुधार हमारा मकसद.
- किसान हमारी प्राथमिकता में हैं.
- छोटे कारोबारियों को राहत दी गई.
- हमने किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश की है.
- सरकार किसानों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार.