ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में मिली 'उड़ने वाली गिलहरी', दुनिया के दुर्लभ जीवों में से है एक

कॉर्बेट नेशनल पार्क में कश्मीर रेड फ्लाइंग स्किवररेल देखने को मिली है. जिसे उड़ने वाली गिलहरी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, इस गिलहरी का कॉर्बेट पार्क में दिखने से कॉर्बेट प्रशासन में खुशी की लहर है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई तरह के दुर्लभ जीव देखने को मिलते हैं. इसी क्रम में अब कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल (उड़ने वाली गिलहरी) का भी नाम जुड़ गया है. यह कॉर्बेट और उससे सटे जंगलों में बहुत ही कम देखने को मिलती है, लेकिन हाल ही में इस जीव को कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क में देखा है. जिससे पार्क प्रशासन में खुशी की लहर है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद्र ने बताया कि यह जीव पाकिस्तान जैसे देशों में पाया जाता है. यह पेड़ के खोखले तनों में घोंसले बनाकर रहता है. इस दुर्लभ जीव की उपस्थिति कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: सीमित प्रदूषण जांच केंद्र बने परेशानी का सबब, 7 लाख वाहनों की होनी है जांच

कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल उड़ने वाली गिलहरी के नाम से जानी जाती है. वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि यह जीव बहुत ही कम देखने को मिलता है, क्योंकि ये रात्रिचर जीव है. इस गिलहरी के अगले पंजों और पिछले पंजों से इसकी खाल जुड़ी होती है. जब ये गिलहरी हवा में होती है तो ये अपने दोनों पंजों को खोल लेती है और आसानी से यह हवा में ग्लाइड कर जाती है.

असल में उड़ नहीं सकती ये गिलहरी
कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल असल में उड़ती नहीं बल्‍क‍ि हवा में ग्‍लाइड करती है. ये गिलहरी पक्षियों की तरह हवा में ऊपर की ओर नहीं उड़ती, बल्‍कि ये एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर ग्‍लाइड करती है. ग्‍लाइड करते समय ये अपनी दिशा बदल सकती है. साथ ही ग्‍लाइड करते समय ये 180 डिग्री तक घूम सकती है.

देहरादून: उत्तराखंड के रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई तरह के दुर्लभ जीव देखने को मिलते हैं. इसी क्रम में अब कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल (उड़ने वाली गिलहरी) का भी नाम जुड़ गया है. यह कॉर्बेट और उससे सटे जंगलों में बहुत ही कम देखने को मिलती है, लेकिन हाल ही में इस जीव को कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क में देखा है. जिससे पार्क प्रशासन में खुशी की लहर है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद्र ने बताया कि यह जीव पाकिस्तान जैसे देशों में पाया जाता है. यह पेड़ के खोखले तनों में घोंसले बनाकर रहता है. इस दुर्लभ जीव की उपस्थिति कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: सीमित प्रदूषण जांच केंद्र बने परेशानी का सबब, 7 लाख वाहनों की होनी है जांच

कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल उड़ने वाली गिलहरी के नाम से जानी जाती है. वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि यह जीव बहुत ही कम देखने को मिलता है, क्योंकि ये रात्रिचर जीव है. इस गिलहरी के अगले पंजों और पिछले पंजों से इसकी खाल जुड़ी होती है. जब ये गिलहरी हवा में होती है तो ये अपने दोनों पंजों को खोल लेती है और आसानी से यह हवा में ग्लाइड कर जाती है.

असल में उड़ नहीं सकती ये गिलहरी
कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल असल में उड़ती नहीं बल्‍क‍ि हवा में ग्‍लाइड करती है. ये गिलहरी पक्षियों की तरह हवा में ऊपर की ओर नहीं उड़ती, बल्‍कि ये एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर ग्‍लाइड करती है. ग्‍लाइड करते समय ये अपनी दिशा बदल सकती है. साथ ही ग्‍लाइड करते समय ये 180 डिग्री तक घूम सकती है.

Intro:note- इस खबर के विजुअल wrap से भेजे गए हैं डेक्स कृपया चेक कर लें।

summary- कॉर्बेट नेशनल पार्क में उड़ने वाली गिलहरी देखे जाने से कॉर्बेट पार्क में जीव-जंतु की लिस्ट में एक नाम और बढ़ गया है। कॉर्बेट पार्क में इन जीव की उपस्थिति से कॉर्बेट प्रशासन और वन्यजीव प्रेमी कॉर्बेट के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं।

intro- रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क दुर्लभ जीव देखने को मिला जिसे उड़ने वाली गिलहरी कहते हैं। यह कॉर्बेट और उससे लगे जंगलों में बहुत ही कमी से देखने को मिलता है। क्योंकि इस जीव को अभी देखा गया है तो यह कॉर्बेट पार्क के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।


Body:vo.- कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगलों में विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु पाए जाते हैं। बहुत से जीव ऐसे हैं जो बहुत दुर्लभ हैं। यानी कि बहुत ही कमी से देखने को मिलते हैं। उनमें से ही एक जीव हाल ही के दिनों में कॉर्बेट के जंगलों में देखने को मिला है। कश्मीर रेड फ्लाइंग स्क्वीररेल या उड़ने वाली गिलहरी के नाम से जाना जाने वाला जीव है। जो कॉर्बेट पार्क में आज से पहले एक- दो बार ही देखने को मिला है। वन्यजीव प्रेमी का कहना है कि यह जीव बहुत ही कम देखने को मिलता है क्योंकि यह रात्रिचर जीव है। इस गिलहरी का नाम फ्लाइंग स्किवररल जरूर है नाम के मुताबिक यह उड़ती नहीं है। पेड़ पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए यह ग्लाइट करती है। जानकारों का मानना है कि इसके अगले पंजों और पिछले पंजों से इसकी खाल जुड़ी होती है जब यह हवा में ग्लाइड करती है। तो दोनों पंजों को खोल लेती है। और आसानी से यह हवा में ग्लाइड कर जाती है। इस जीव का कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखना शुभ संकेत माना जा रहा है।

byte-1-संजय छिम्वाल (वन्यजीव प्रेमी)

vo.-2- वही कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद्र ने इस के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह जीव पाकिस्तान जैसे देशों में पाया जाता है। और यह पेड़ के खोकले तनो में घोंसला बनाकर वास करता है। हालांकि यह उड़ता नहीं बल्कि यह हवा में ग्लाइड करता है। इस दुर्लभ जीव की उपस्थिति कॉर्बेट नेशनल पार्क में देखने को मिली है। हालांकि इस जीव उपस्थिति के चलते कॉर्बेट प्रशासन काफी खुश नजर आ रहा है।

byte-2- शिवराज चंद्र (वार्डन,कॉर्बेट नेशनल पार्क)


Conclusion:fvo.- कॉर्बेट नेशनल पार्क में विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु वास करते हैं कभी-कभी कुछ दुर्लभ जीव कॉर्बेट के जंगलों में देखने को मिल जाते हैं जिनकी मात्रा कल्पना ही की जा सकती है। काश्मीर रेड फ्लाइंग स्किवररेल दुर्लभ जीवो में से ही एक है। ऐसे जीवो का कॉर्बेट पार्क में दिखना कॉर्बेट प्रशासन और वन्यजीव प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है।
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.