ETV Bharat / bharat

बिहार बाढ़ : यह गांव बना टापू, झोपड़ी की छत पर दिन काट रहे लोग - flood in bihar

बिहार में लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. ऐसे में बात करें गंडक की, तो इसके बढ़े जलस्तर से पश्चिम चंपारण के कई गांव प्रभावित हुए हैं. बेतिया के नौतन प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के कारण कई गांवों में घर डूब रहे हैं. ऐसा ही एक गांव है मंगलापुर कला, जो टापू नजर आ रहा है. देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

flood in bihar
बेतिया गांव बना टापू
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 5:24 PM IST

पटना : ईटीवी भारत बिहार में लगातार बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. ऐसे में हमारे संवाददाता ने बिहार के बेतिया जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित नौतन प्रखंड के मंगलपुर कला गांव का जायजा लिया. यहां पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा. जैसे-तैसे वो जब गांव पहुंचे, तो जो तस्वीरें सामने आईं. वो यह बताने के लिए काफी हैं कि बाढ़ किस तरह अपने चरम रूप में आ गई है और ग्रामीण कितने परेशान हैं.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

बिहार के नौतन प्रखंड का मंगलपुर कला गांव जलमग्न है, यहां बने घर टापू जैसा नजारा पेश कर रहे हैं. चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. ग्रामीण पलायन कर चुके हैं, जो यहां बचे हैं वो उस घर के मुखिया हैं. इनसे बात करने इन्होंने बताया कि घर के सामान की रखवाली करने के लिए यह लोग यहां रुके हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं.

flood in bihar
ग्रामीण ने कहा भूखें हैं साहब'

नहीं पहुंची प्रशासनिक सहायता
ग्रामीणों ने बताया कि वो इस इंतजार में बैठे हैं कि जिला प्रशासन की तरफ से कोई मदद आएगी, तो उनका कुछ गुजर-बसर चलेगा. यहां झोपड़ी की छत पर बैठे लोग अपने घर में रखें समान की देखभाल कर रहे हैं, जो इस पानी में डूब चुका है.

flood in bihar
मदद के लिए इंतजार

छत पर बैठे एक ग्रामीण ने कहा, 'वो कई दिन से भूखें हैं, खाना बनाने का सभी सामान पानी में भींग चुका है. परिवार के लोगों को बच्चों और मवेशियों समेत सड़क पर भेज दिया है. वो भी भूखे ही होंगे.'

ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी इनकी बदहाली को देखने नहीं आया. कोई भी अधिकारी इनका हाल जानने नहीं आया. यहां के ग्रामीण परिवार समेत लगभग 6 दिनों से सड़क किनारे तंबू लगाकर गुजर बसर कर रहे हैं. घर की छत पर बैठे लोग, जो कुछ बचा उसकी रखवाली कर रहे हैं.

flood in bihar
चारों तरफ पानी ही पानी

क्या करें ग्रामीण?
कुल मिलाकर कैमरे में कैद गांव की स्थिति को देखकर आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण किस स्थिति से गुजर रहे हैं. उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं हैं, ना ही उनके पास कोई राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. जिससे बाढ़ में वह अपना गुजर-बसर कर सके, अपने परिवार का पेट पाल सकें.

flood in bihar
टापू बना गांव

बेतिया में बाढ़
गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी और भारी बारिश से बेतिया के सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ सीमावर्ती यूपी के लोगों में भी दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें- असम में बाढ़ से 71 मौतें, आगे और बारिश का अनुमान

पटना : ईटीवी भारत बिहार में लगातार बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. ऐसे में हमारे संवाददाता ने बिहार के बेतिया जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित नौतन प्रखंड के मंगलपुर कला गांव का जायजा लिया. यहां पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा. जैसे-तैसे वो जब गांव पहुंचे, तो जो तस्वीरें सामने आईं. वो यह बताने के लिए काफी हैं कि बाढ़ किस तरह अपने चरम रूप में आ गई है और ग्रामीण कितने परेशान हैं.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

बिहार के नौतन प्रखंड का मंगलपुर कला गांव जलमग्न है, यहां बने घर टापू जैसा नजारा पेश कर रहे हैं. चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. ग्रामीण पलायन कर चुके हैं, जो यहां बचे हैं वो उस घर के मुखिया हैं. इनसे बात करने इन्होंने बताया कि घर के सामान की रखवाली करने के लिए यह लोग यहां रुके हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं.

flood in bihar
ग्रामीण ने कहा भूखें हैं साहब'

नहीं पहुंची प्रशासनिक सहायता
ग्रामीणों ने बताया कि वो इस इंतजार में बैठे हैं कि जिला प्रशासन की तरफ से कोई मदद आएगी, तो उनका कुछ गुजर-बसर चलेगा. यहां झोपड़ी की छत पर बैठे लोग अपने घर में रखें समान की देखभाल कर रहे हैं, जो इस पानी में डूब चुका है.

flood in bihar
मदद के लिए इंतजार

छत पर बैठे एक ग्रामीण ने कहा, 'वो कई दिन से भूखें हैं, खाना बनाने का सभी सामान पानी में भींग चुका है. परिवार के लोगों को बच्चों और मवेशियों समेत सड़क पर भेज दिया है. वो भी भूखे ही होंगे.'

ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी इनकी बदहाली को देखने नहीं आया. कोई भी अधिकारी इनका हाल जानने नहीं आया. यहां के ग्रामीण परिवार समेत लगभग 6 दिनों से सड़क किनारे तंबू लगाकर गुजर बसर कर रहे हैं. घर की छत पर बैठे लोग, जो कुछ बचा उसकी रखवाली कर रहे हैं.

flood in bihar
चारों तरफ पानी ही पानी

क्या करें ग्रामीण?
कुल मिलाकर कैमरे में कैद गांव की स्थिति को देखकर आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण किस स्थिति से गुजर रहे हैं. उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं हैं, ना ही उनके पास कोई राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. जिससे बाढ़ में वह अपना गुजर-बसर कर सके, अपने परिवार का पेट पाल सकें.

flood in bihar
टापू बना गांव

बेतिया में बाढ़
गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी और भारी बारिश से बेतिया के सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ सीमावर्ती यूपी के लोगों में भी दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें- असम में बाढ़ से 71 मौतें, आगे और बारिश का अनुमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.