तिरुवनंतपुरम : केरल के इडुक्की जिले में तेंदुए का शिकार करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोप तेंदुए का शिकार करने के बाद उसके मांस को पका कर खा गए थे.
तेंदुए का वजन करीब 50 किलो था, जो आरोपियों द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया था. आरोपियों की पहचान पीके विनोद, वीपी कुरीकोस, सीएस बीनू, सेलिन सैली कुंजप्पन और विन्सेन्ट के रूप में हुई है, जो मनकुलम मुनिपारा के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, विनोद के खेत में तेंदुआ जाल में फंस गया था. फिर उसने अपने दोस्तों को बुलाया और तेंदुए को मारने के बाद उसके मांस को पकाया. फिर सभी ने मिलकर खाया.
पढ़ें : उत्तराखंड : पांचवें गुलदार को लगाया गया रेडियो कॉलर, राजाजी में नए बाघ को लाने की तैयारी
इसके बाद आरोपियों ने तेंदुए की खाल, दांत और पंजे को बेचने की योजना बनाई. वन अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान संदिग्धों को पकड़ लिया गया.