ऋषिकेश: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है. पिछले 26 दिनों से गुफा में छिपे 5 विदेशियों को लक्ष्मणझूला पुलिस ने पकड़ा है. सभी विदेशियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है. पकड़े गए सभी नागरिक यूक्रेन, तुर्की, अमेरिका और फ्रांस के बताए जा रहे हैं.
सभी विदेशी नागरिक नीलकंठ मार्ग के समीप जंगल की एक गुफा में 24 मार्च से छिपे थे. पकड़े गए विदेशियों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक विदेशी नागरिकों के पैसे खत्म हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने गुफा में रहना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: CORONA: 28 दिन बाद लॉकडाउन खुलने पर FRI में सख्त गाइडलाइन जारी
सभी पास के बाजार से राशन लाकर गुफा में ही बनाकर खाते थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गुफा से पांचों विदेशी नागरिकों को पकड़ा है. स्वास्थ्य परीक्षण में सभी स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं. पुलिस ने एहतियातन सभी को स्वर्गाश्रम में क्वारंटाइन कर दिया है.