नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मछुआरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि कोरोना संकट के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के कारण वे लोग अपने गृह राज्य जाने में असमर्थ हैं. इन लोगों ने प्रशासन से खुद को अपने गृह जिलों में भेजे जाने की गुहार लगाई है.
दरअसल, मछुआरों ने पत्र लिख कर कहा है कि गुजरात में लगभग पांच हजार मछुआरे फंसे हुए हैं. पत्र में कहा गया है कि फंसे हुए मछुआरों को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम भेजा जाए. पत्र में आग्रह किया गया है कि सरकर 7-8 नावों (Getty Boats) 2-3 मालवाहक जहाजों (Cargi Ships) औ की व्यवस्था कर फंसे हुए मछुआरों को उनके गृह राज्य भेजने की व्यवस्था करे.
बता दें कि ये मछुआरे आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापट्टनम जिलों के रहने वाले हैं. सभी मछुआरों का कहना है कि ये लोग पिछले 20 से अधिक दिनों से गुजरात के सोमनाथ जिले के वेरावल में अरब सागर के तट पर फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई : ओडिशा में सरपंच को मिला जिलाधिकारी के बराबर अधिकार
मछुआरों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को आदेश दिया था कि वह फंसे हुए लोगों के लिए अस्थायी आश्रय गृह बनाकर भोजन पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए. पीएम मोदी और सीजेआई बोबडे को लिखे पत्र में मछुआरों ने यह आरोप लगाया है कि गृह मंत्रालय के 29 मार्च के आदेश के बाद भी गुजरात सरकार ने किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की है.