नई दिल्ली : सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं. नरवणे सुरक्षा अभियानों की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं.
सेना के नॉर्दर्न कमांडर ने जनरल नरवणे को नियंत्रण रेखा (एलओसी) और हिंटरलैंड की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक जनरल नरवणे जम्मू सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सैन्य तैनाती का जायजा लेंगे. नरवणे सैन्य संचालन की समीक्षा भी करेंगे.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जनरल नरवणे यहां उप राज्यपाल जी सी मुर्मू से मुलाकात कर सकते हैं और वह जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों का निरीक्षण करेंगे.
भारतीय सेना की उत्तरी कमान सेना प्रमुख नरवणे को उधमपुर में जानकारी देगी.
अधिकारी ने बताया कि इस बैठक के बाद सेना प्रमुख राजौरी जिले की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण करेंगे और जवानों से बातचीत करेंगे. इसके बाद वह जम्मू में उप राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. वह यात्रा के दौरान नगरोटा में सैन्य शिविर भी जाएंगे.
बता दें कि जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है. उनके बाद मनोज नरवणे को थल सेना का प्रमुख बनाया गया है.
गौरतलब है कि मनोज नरवणे ने 31 दिसंबर को सेना प्रमुख का पद ग्रहण किया था. वह देश के 28वें थल सेना अध्यक्ष है.