ETV Bharat / bharat

मुंबई में MTNL बिल्डिंग में लगी आग, सभी 84 फंसे लोगों को बचाया गया - मुंबई

एमटीएनएल इमारत में आग लगने की वजह से छत पर फंसे सभी 84 लोगों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया है.

मुंबई की इमारत में आग लगी.
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 8:54 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा स्थित एमटीएनएल की बिल्डिंग में आग लगने की वजह से छत पर फंसे सभी 84 लोगों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया है.

इमारत में लगी आग

बता दें कि शुरुआत में इमारत की छत पर हवाई सीढ़ी की मदद से 60 लोगों को बाहर निकाला गया था.

बांद्रा-यहां एमटीएनएल की बिल्डिंग में लगी आग

आग लगने पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौजदू थीं

एक अधिकारी ने बताया था कि नौ मंजिल वाली इस इमारत में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने का कार्य जारी है. यह इमारत उपनगरीय बांद्रा में स्थित है.

लोगों को रेसक्यू किया जा रहा है.

इस इमारत से अभी ज्यादातर उन लोगों को बचाया गया है जो इमारत की छत पर फंसे थे.

एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मी इमारत में ऑक्सीजन मास्क और सर्चलाइट लेकर उन लोगों को बचाने के लिए घुसे हैं जो अब भी इमारत की विभिन्न मंजिलों पर फंसे होंगे.

इस बीच, आग बुझाने के प्रयासों के दौरान, धुएं की चपेट में आने से दो कर्मियों की तबीयत खराब हो गयी जिन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने बताया कि आग तीसरी और चौथी मंजिल तक सीमित रही रही. उन्होंने बताया कि अभी तक उन लोगों के बारे में चीजें स्पष्ट नहीं हैं जो तीसरी और चौथी मंजिल पर हैं.

इमारत से सुरक्षित बाहर निकाली गई एक महिला ने बताया, 'हम लिफ्ट की मदद से पांचवीं मंजिल से आए. हमने अग्निशमन सेवा कर्मियों को कुछ लोगों को धुएं से भरी इमारत से बाहर निकालते हुए देखा.'

एक अन्य महिला ने कहा, 'जब हमें आग के बारे में जानकारी मिली तो हम सीढ़ियां खोजने लगे लेकिन घने धुएं की वजह से दिखाई देना लगभग बंद सा हो गया था.' उसे भी इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया.

उन्होंने बताया, 'हमने अपने कार्यालय की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लिए थे. दमकल कर्मी आए और उन्होंने हमें बचाया. हमें जिस मंजिल से बचाया गया है, वहां अब भी छह- सात लोग फंसे हो सकते हैं.'

एमटीएनएल की यह इमारत दमकल सेवा केंद्र के पास ही स्थित है.

सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों ने बताया कि कामकाज का दिन होने की वजह से ज्यादा लोग इमारत में थे. इनमें से ज्यादातर एमटीएनएल के कर्मचारी ही हैं.

अधिकारी ने बताया कि दमकल के 14 वाहनों, एक रोबोट वाहन और एक एम्बुलेंस समेत अन्य उपकरण आग को बुझाने के काम में लगाए गए हैं.

सबसे अच्छी बात यह रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा स्थित एमटीएनएल की बिल्डिंग में आग लगने की वजह से छत पर फंसे सभी 84 लोगों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया है.

इमारत में लगी आग

बता दें कि शुरुआत में इमारत की छत पर हवाई सीढ़ी की मदद से 60 लोगों को बाहर निकाला गया था.

बांद्रा-यहां एमटीएनएल की बिल्डिंग में लगी आग

आग लगने पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौजदू थीं

एक अधिकारी ने बताया था कि नौ मंजिल वाली इस इमारत में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने का कार्य जारी है. यह इमारत उपनगरीय बांद्रा में स्थित है.

लोगों को रेसक्यू किया जा रहा है.

इस इमारत से अभी ज्यादातर उन लोगों को बचाया गया है जो इमारत की छत पर फंसे थे.

एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मी इमारत में ऑक्सीजन मास्क और सर्चलाइट लेकर उन लोगों को बचाने के लिए घुसे हैं जो अब भी इमारत की विभिन्न मंजिलों पर फंसे होंगे.

इस बीच, आग बुझाने के प्रयासों के दौरान, धुएं की चपेट में आने से दो कर्मियों की तबीयत खराब हो गयी जिन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने बताया कि आग तीसरी और चौथी मंजिल तक सीमित रही रही. उन्होंने बताया कि अभी तक उन लोगों के बारे में चीजें स्पष्ट नहीं हैं जो तीसरी और चौथी मंजिल पर हैं.

इमारत से सुरक्षित बाहर निकाली गई एक महिला ने बताया, 'हम लिफ्ट की मदद से पांचवीं मंजिल से आए. हमने अग्निशमन सेवा कर्मियों को कुछ लोगों को धुएं से भरी इमारत से बाहर निकालते हुए देखा.'

एक अन्य महिला ने कहा, 'जब हमें आग के बारे में जानकारी मिली तो हम सीढ़ियां खोजने लगे लेकिन घने धुएं की वजह से दिखाई देना लगभग बंद सा हो गया था.' उसे भी इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया.

उन्होंने बताया, 'हमने अपने कार्यालय की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लिए थे. दमकल कर्मी आए और उन्होंने हमें बचाया. हमें जिस मंजिल से बचाया गया है, वहां अब भी छह- सात लोग फंसे हो सकते हैं.'

एमटीएनएल की यह इमारत दमकल सेवा केंद्र के पास ही स्थित है.

सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों ने बताया कि कामकाज का दिन होने की वजह से ज्यादा लोग इमारत में थे. इनमें से ज्यादातर एमटीएनएल के कर्मचारी ही हैं.

अधिकारी ने बताया कि दमकल के 14 वाहनों, एक रोबोट वाहन और एक एम्बुलेंस समेत अन्य उपकरण आग को बुझाने के काम में लगाए गए हैं.

सबसे अच्छी बात यह रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

Intro:Body:

मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा स्थित एमटीएनएल की बिल्डिंग में आग लगने की खबर आ रही है. मौके पर 14 फायर टेंडर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है. आगलगी की इस घटना से संबंधित पूरी जानकारी अभी मिलनी बाकी है. 

 


Conclusion:
Last Updated : Jul 22, 2019, 8:54 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.