लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित पारस केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. फैक्ट्री में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.
माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस पेंट फैक्ट्री में आग लगी. फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी है.
जिले में थाना खरखौदा क्षेत्र के नलखेड़ा गांव में पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस पेंट फैक्ट्री में आग लगी. हादसा उस समय हुआ, जब पेंट फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. आग लगने की सूचना मिलते ही कुछ मजदूर फैक्ट्री से बाहर निकल गए, लेकिन कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक : बस स्टॉप के पास लगी भीषण आग, दो दुकानें जलकर खाक
आग इतनी भीषण है कि दूर इलाके तक इसका धुआं और आग की लपटें देखी जा सकती हैं. आस-पास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी जा रही हैं, ताकि आग पर काबू पाया जा सके. आग लगने से लाखों का पेंट जलकर राख हो गया है.
इसके अलावा मशीनरी में भी आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी दमकल विभाग का फोकस आग बुझाने पर है. इसके बाद आग लगने के कारणों की भी जांच की जाएगी.